क्रिप्टो बाजार में रौनक, बिटकॉइन 1.15 लाख डॉलर के पार, चीन-अमेरिका के सुधरते रिश्तों का असर
अमेरिकी और चीन के बीच सफल व्यापार वार्ताओं और ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के बीच क्रिप्टो बाजार में जबरदस्त तेजी लौटी है. बिटकॉइन 3.54 फीसदी बढ़कर 1,15,559 डॉलर पर पहुंच गया, जबकि Ethereum समेत अन्य प्रमुख टोकन ने भी मजबूत उछाल दर्ज की. बाजार की भावना अब ‘Fear’ से ‘Neutral’ की ओर बढ़ी है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
Cryptocoin news in hindi: अमेरिकी महंगाई (CPI) डेटा से पहले क्रिप्टो बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सोमवार को बिटकॉइन 3.54% की छलांग लगाकर 1,15,559 डॉलर पर पहुंच गया. ट्रेडर्स अब 1,20,000 डॉलर के स्तर पर नजरें गड़ाए हुए हैं. अमेरिकी और चीन के बीच सफल व्यापारिक बातचीत ने भी बाजार की धारणा को मजबूती दी है, जिससे निवेशकों का भरोसा लौटता दिख रहा है.
Ethereum समेत अन्य टोकन में भी जबरदस्त बढ़त
बिटकॉइन के साथ-साथ दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum में भी जोरदार तेजी देखी गई. सुबह 11.25 बजे (IST) तक Ethereum 7.40 फीसदी चढ़कर 4,235.56 डॉलर पर पहुंच गया. वहीं BNB, XRP, Solana, Dogecoin, Tron, Cardano और Hyperliquid जैसे प्रमुख टोकन भी 11 फीसदी तक बढ़े.
CoinMarketCap के मुताबिक, कुल वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप 3.72 फीसदी बढ़कर 3.91 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया.
Hyperliquid ने दिखाई सबसे ज्यादा तेजी
Altcoins में Hyperliquid ने सबसे तेज उछाल दर्ज की. यह टोकन पिछले 24 घंटे में 11.08 फीसदी चढ़ गया. वहीं Dogecoin में 5.89 फीसदी की बढ़त रही और इसकी कीमत 0.2075 डॉलर रही. बीते हफ्ते के दौरान बिटकॉइन 4.70 फीसदी और Ethereum 4.25 फीसदी बढ़े, जबकि अन्य टोकन 26% तक उछले. हालांकि Tron में 6.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
मार्केट सेंटिमेंट हुआ ‘Neutral’, बढ़ा निवेशकों का भरोसा
बिटकॉइन ने 1,06,453 डॉलर पर सपोर्ट बनाया और 50-दिवसीय EMA 1,13,397 डॉलर से ऊपर निकलते हुए अब 1,14,975 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है. पिछले वीकेंड पर बाजार ने कई अहम रेसिस्टेंस लेवल तोड़े, Ethereum 4200 डॉलर, Litecoin 100 डॉलर, Solana 200 डॉलर, और Dogecoin 0.20 डॉलर के पार गया.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी और जुकरबर्ग ने भारत में AI के लिए मिलाया हाथ; रिलायंस-मेटा के JV पर खर्च होंगे ₹855 करोड़
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार की भावना अब ‘Fear’ से ‘Neutral’ की ओर बढ़ी है, जिससे ट्रेडर्स का आत्मविश्वास लौटा है. अमेरिका-चीन की बातचीत की सफलता ने शॉर्ट पोजिशन के लिक्विडेशन को बढ़ाया है. साथ ही, फेडरल रिजर्व द्वारा 25 बेसिस पॉइंट रेट कट की संभावना 98.3% तक पहुंच गई है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.