10 रुपये से सस्‍ते शेयर का कमाल! एक ऐलान से गोली की तरह भागा, 20% उछला, लगा अपर सर्किट, कंपनी पर कर्ज नाममात्र

आईटी स्‍टॉक Groarc Industries India Limited के शेयरों में 27 अक्‍टूबर को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. ये 20 फीसदी तक उछल गए, जिससे इसमें अपर सर्किट लग गया. शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी के बेहतर नतीजे हैं. तो कितना बढ़ा मुनाफा, शेयरों में कितनी आई तेजी, चेक करें डिटेल.

Groarc Industries India Limited के शेयरों में लगा अपर सर्किट Image Credit: money9 live

Penny Stock Groarc Industries India Limited: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर का काम करने वाली Groarc Industries India Limited के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. इसके शेयर एक ही दिन में 20 फीसदी तक उछल गए, जिससे कंपनी का स्टॉक ₹6.44 से उछलकर ₹7.72 प्रति शेयर पर पहुंच गया. जिससे इसमें अपर सर्किट लग गया. 10 रुपये से सस्‍ते इसे छोटू शेयर में ये शानदार उछाल कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजों (Q2 FY26) के बाद देखने को मिला.

मुनाफे में 2,790% की छलांग

वित्तीय सेहत और रिटर्न रेशियो

यह भी पढ़ें: मजबूत फंडामेंटल, Titagarh और BEML जैसे दिग्‍गज क्‍लाइंट, अब रेलवे कंपनी पर ऑर्डर की बौछार, स्‍टॉक बना राॅकेट

कंपनी का कारोबार

Groarc Industries India Limited, जिसकी शुरुआत 13 अक्टूबर 1992 को हुई थी, इसका मुख्यालय चेन्नई है. पहले यह कंपनी Telesys Software Ltd के नाम से जानी जाती थी. समय के साथ कंपनी ने अपने बिजनेस को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से बढ़ाकर इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर में भी फैला लिया. कंपनी टेलीकम्युनिकेशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन और ट्रांसपोर्ट जैसे क्षेत्रों के लिए कस्टम सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कंस्ट्रक्शन सर्विसेज मुहैया करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें