ये डिफेंस PSU कंपनी पहली बार करेगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए बड़ा मौका अगले हफ्ते, जानें रिकॉर्ड डेट
रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी BEML लिमिटेड ने अपने इतिहास में पहली बार स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को दो हिस्सों में बांटने जा रही है. रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 तय की गई है. इस कदम से छोटे निवेशकों को शेयर खरीदने का बेहतर मौका मिलेगा.
BEML stock split: रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी BEML लिमिटेड अपने निवेशकों के लिए एक खास खबर लेकर आई है. कंपनी ने अपने इतिहास में पहली बार स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. इसका मतलब यह है कि कंपनी अब अपने एक शेयर को दो हिस्सों में बांटने जा रही है. यह फैसला निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, क्योंकि इससे शेयरों की उपलब्धता बढ़ेगी और निवेश का दायरा भी व्यापक हो सकता है.
BEML का पहला स्टॉक स्प्लिट
BEML लिमिटेड ने शेयरों के विभाजन का ऐलान 2:1 के रेशियो में किया है. यानी कंपनी का हर एक शेयर, जिसकी फिलहाल फेस वैल्यू 10 रुपये है, अब दो शेयरों में बंट जाएगा और हर शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये होगी. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी. यह फैसला BEML के बोर्ड ने लिया है.
रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट की जानकारी
कंपनी ने बताया है कि 3 नवंबर 2025 (सोमवार) को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास BEML के शेयर होंगे, वे इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ प्राप्त करेंगे. BEML के मुताबिक, “कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 सितंबर 2025 को हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया और 3 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित की.”
वहीं, एक्स-डेट (Ex-Date) भी 3 नवंबर 2025 ही रहेगी, क्योंकि अब बाजार T+1 सेटलमेंट साइकिल पर काम करता है. इसका मतलब है कि शेयर उसी दिन एक्स-डेट के रूप में ट्रेड होंगे.
कंपनी का पिछला डिमर्जर
BEML इससे पहले 2022 में अपने गैर-प्रमुख (non-core) भूमि संपत्तियों को अलग कर चुकी है. उस डिमर्जर के तहत कंपनी ने BEML Land Assets Ltd. नाम से एक अलग इकाई बनाई थी. तब शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में नए शेयर मिले थे.
2025 में BEML ने निवेशकों को तीन बार डिविडेंड दिया है, फरवरी में 5 रुपये प्रति शेयर, मई में 15 रुपये प्रति शेयर, और सितंबर में 1.20 रुपये प्रति शेयर. 2024 और 2023 में भी कंपनी ने नियमित डिविडेंड भुगतान किया था. 2024 में कुल 20.5 रुपये प्रति शेयर और 2023 में 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था.
यह भी पढ़ें: आइसक्रीम बेचने वाली कंपनी में हेरिटेज फूड्स ने खरीदी 51 फीसदी हिस्सेदारी; शेयरों में दिखी बंपर तेजी
क्या है शेयरों का हाल?
27 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जिससे ये 0.40 फीसदी की गिरावट के बाद 4420 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप इस समय लगभग 18,467 करोड़ रुपये है.
BEML लिमिटेड, जो कि Miniratna Category-1 PSU है और रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है, अपने निवेशकों को लगातार आकर्षक रिटर्न और कॉर्पोरेट ऐक्शन के जरिए जोड़ने में सफल रही है. कंपनी का यह पहला स्टॉक स्प्लिट उसके शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने के साथ-साथ छोटे निवेशकों के लिए निवेश का नया अवसर खोल सकता है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.