कोल इंडिया समेत इन 4 PSU कंपनियों का अगले 3 साल के लिए रेडी है दमदार ग्रोथ प्लान, शेयरों पर रखें नजर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोल इंडिया, गेल और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स जैसी PSU कंपनियां अगले तीन वर्षों में मजबूत ग्रोथ प्लान पर काम कर रही हैं. रक्षा, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में विस्तार, नई परियोजनाओं और बढ़ते मुनाफे के साथ ये पीएसयू स्टॉक्स लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बन रहे हैं. आइये इनका ग्रोथ प्लान समझते हैं.

PSU स्टॉक्स Image Credit:

भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से ग्रोथ कर रही है और इसी के साथ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSU) यानी सरकारी कंपनियां फिर से निवेशकों के फोकस में आ गई हैं. रक्षा, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टरों में मजबूत प्रदर्शन के चलते कई पीएसयू कंपनियां लॉन्ग-टर्म के निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बन रही हैं. आइये चार प्रमुख पीएसयू कंपनियों के अगले तीन वर्षों के ग्रोथ प्लान के बारे में जानते हैं.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स देश की अग्रणी रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है. FY25 में इसके कुल कारोबार का 94% हिस्सा डिफेंस सेक्टर से आया. कंपनी स्मार्ट सिटी, साइबर सिक्योरिटी और मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है.

ग्रोथ प्लान: BEL अगले तीन वर्षों में 20% से अधिक मुनाफा बढ़ाने का लक्ष्य रखती है और 25,000 करोड़ से 50,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर इंफ्लो की उम्मीद कर रही है. कंपनी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कैपेक्स और R&D में करेगी
.
फाइनेंसियल हेल्थ
:

विवरण (₹ Million)FY22FY23FY24FY25Q1 FY26
Revenue from Operations153,681.80177,344.40202,682.40237,687.5044,397.40
EBITDA33,090.0040,480.0049,980.0067,680.0014,180.50
Net Profit (PAT)23,988.7029,844.2039,845.2053,214.409,699.10
EBITDA Margin (%)21.50%22.80%24.70%28.50%31.90%
Net Profit Margin (%)15.60%16.80%19.70%22.40%21.80%

कोल इंडिया लिमिटेड

कोल इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है और भारत की ऊर्जा सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है.

ग्रोथ प्लान: कंपनी FY29 तक 1 बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है. FY26 में 16,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च प्रस्तावित है. साथ ही, कंपनी FY28 तक 3 GW सोलर एनर्जी क्षमता स्थापित कर नेट-जीरो बनने की दिशा में काम कर रही है.

फाइनेंसियल हेल्थ:

विवरण (₹ Million)FY22FY23FY24FY25Q1 FY26
Revenue from Operations1,097,154.201,382,519.101,423,239.801,433,689.20358,420.00
EBITDA269,738.90477,227.60517,929.60516,400.00131,650.00
Net Profit (PAT)173,784.20317,229.80373,691.30353,021.0087,340.00
EBITDA Margin (%)26.82%37.39%39.74%40.68%41.0%
Net Profit Margin (%)15.60%16.80%19.70%22.40%21.80%

गेल (इंडिया) लिमिटेड

गेल भारत की अग्रणी नेचुरल गैस कंपनी है जो देश के 65% गैस पाइपलाइन नेटवर्क का संचालन करती है.

ग्रोथ प्लान: कंपनी “स्ट्रैटेजी 2030” के तहत नई पाइपलाइन विस्तार और गैस सोर्सिंग बढ़ाने पर काम कर रही है. इसके अलावा, उच्‍च मूल्य वाले पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट जैसे उसर और पटा प्लांट का काम चल रहा है.

फाइनेंसियल हेल्थ:

विवरण (₹ Million)FY22FY23FY24FY25Q1 FY26
Revenue from Operations928,7401,458,7501,335,0001,422,910353,690
EBITDA180,861.70103,227.30169,862.10206,427.30NA
Net Profit (PAT)122,56056,16098,990124,50023,670
EBITDA Margin (%)19.47%7.08%12.72%14.51%NA
Net Profit Margin (%)13.19%3.85%7.41%8.75%6.70%

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, इंडियन नेवी के लिए युद्धपोत निर्माण में विशेषज्ञ कंपनी है. यह स्टील ब्रिज और अन्य इंजीनियरिंग उत्पाद भी बनाती है.

ग्रोथ प्लान: कंपनी 2030 तक ‘नवरत्न’ का दर्जा पाने का लक्ष्य रखती है और अगले पांच वर्षों में 40 जहाजों के निर्माण की योजना बना रही है. साथ ही, ऑटोनॉमस और ग्रीन एनर्जी वेसल्स पर भी फोकस कर रही है.

फाइनेंसियल हेल्थ:

विवरण (₹ Million)FY22FY23FY24FY25Q1 FY26
Revenue from Operations17,544.4925,611.4535,926.4250,756.8813,098.69
EBITDA2,943.803,508.605,337.407,561.001,844.58
Net Profit (PAT)1,895.272,281.243,572.685,274.041,201.75
EBITDA Margin (%)15.36%12.70%13.71%13.97%14.08%
Net Profit Margin (%)10.80%8.91%9.94%10.39%9.17%

इसे भी पढ़ें: रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिलते ही 5% चढ़ा इस कंपनी का शेयर, 5 साल में दे चुका है 6500% रिटर्न, कीमत ₹100 से कम

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.