मजबूत फंडामेंटल, Titagarh और BEML जैसे दिग्गज क्लाइंट, अब रेलवे कंपनी पर ऑर्डर की बौछार, स्टॉक बना राॅकेट
Airfloa Rail Technology Ltd के शेयरों में 27 अक्टूबर को उछाल देखने को मिला. इस रेलवे स्टॉक में आई तेजी की वजह कंपनी को मिले दो बड़े ऑर्डर है. इससे शेयर करीब 4 फीसदी तक चढ़ गए. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. तो अभी कितने है शेयर के भाव, यहां चेक करें डिटेल.
Railway Stock Airfloa Rail Technology: रेलवे सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Airfloa Rail Technology Ltd के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसकी वजह कंपनी को दो अलग-अलग सरकारी कंपनियों से मिले बड़े ऑर्डर है. ये ठेका करीब ₹13 करोड़ का है. कंपनी के इस ऐलान के बाद से ही 27 अक्टूबर को इसके शेयर रॉकेट बन गए. जिससे ये रेलवे स्टॉक 3.46% उछलकर ₹393.00 प्रति शेयर तक पहुंच गए. जबकि पिछले सत्र में यह शेयर ₹379.85 पर बंद हुआ था.
दो बड़े ऑर्डर से कंपनी को मिला बूस्ट
- Airfloa Rail Technology ने 25 अक्टूबर 2025 को दो बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं.
- पहला ऑर्डर मॉडर्न कोच फैक्ट्री उत्तर प्रदेश से मिला है, जिसकी कुल वैल्यू ₹8.54 करोड़ है.
- इसमें कंपनी को ₹1.58 करोड़ का ऑर्डर LHB कोच के लिए Roof Complete सप्लाई का मिला है. जबकि ₹6.96 करोड़ का ऑर्डर LHB कोच के लिए लगेज रैक मॉड्यूल्स सप्लाई का है.
- दोनों ऑर्डर 5 से 7 महीनों में पूरे होने की उम्मीद है.
- इसके अलावा कंपनी को दूसरा ऑर्डर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई से मिला है.
- उसे कंपनी से ₹3.99 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं.
- जिनमें ₹2.79 करोड़ का ऑर्डर कोलकाता मेट्रो के लिए साइडवॉल और रूफ सप्लाई का काम है.
- वहीं ₹1.20 करोड़ का ऑर्डर नोज कोन की सप्लाई और इंस्टॉलेशन का है.
- ये दोनों प्रोजेक्ट 2 से 17 महीनों के अंदर पूरे किए जाएंगे.
वित्तीय प्रदर्शन है दमदार
Airfloa Rail Technology का प्रदर्शन पिछले एक साल में काफी दमदार रहा है. कंपनी का रेवेन्यू ₹119 करोड़ (FY24) से बढ़कर ₹192 करोड़ (FY25) हो गया यानी इसमें 61% की वृद्धि देखी गई. वहीं नेट प्रॉफिट ₹14 करोड़ से बढ़कर ₹26 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी का ROCE 31.9% और ROE 31.0% है. जबकि डेट टू इक्विटी रेशियो 0.55 है, जो बैलेंस्ड फाइनेंशियल स्ट्रक्चर को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: हेलमेट बनाने वाली कंपनी ला रही ₹455 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, OFS में बेचे जाएंगे 77.86 लाख शेयर
रेलवे से डिफेंस तक मजबूत पकड़
Airfloa Rail Technology रेल कोच, रोलिंग स्टॉक कंपोनेंट्स और इंटीरियर प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली में माहिर है. अब कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर पर भी फोकस बढ़ा रही है. कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में Technoware, Titagarh, Siemens, BMRCL, Medha, BEML, Indian Railways और Dillner शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें