रेलवे से मिला ₹56.58 करोड़ का बंपर ऑर्डर, मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया वाले इस स्टॉक में आई 2% की तेजी
इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Concord Control Systems Ltd के शेयर पिछले कारोबारी दिन में करीब 2 फीसदी तक चढ़ गए कंपनी का शेयर ₹2,450 के पिछले बंद भाव के मुकाबले ₹2,499 तक पहुंच गया. हालांकि कंपनी के शेयर 32 अंक गिरकर 2418 रुपये पर बंद हुआ.
Concord Control Systems Ltd: भारतीय रेलवे में चल रहे modernization और सेफ्टी अपग्रेड का सीधा फायदा अब कुछ चुनिंदा कंपनियों को मिल रहा है. इसी कड़ी में लखनऊ की एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के शेयरों में हल्की लेकिन अहम तेजी देखने को मिली. वजह है रेलवे से मिला एक बड़ा वर्क ऑर्डर. बाजार की नजर इसलिए भी इस स्टॉक पर गई, क्योंकि इसमें दिग्गज निवेशक पहले से मौजूद हैं. जैसे ही ऑर्डर की जानकारी सामने आई, शेयर में करीब 2 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई.
निवेशकों के लिए यह सिर्फ एक ऑर्डर की खबर नहीं है, बल्कि कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल, बढ़ती ऑर्डर बुक और भविष्य की ग्रोथ कहानी का संकेत भी है. रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स आमतौर पर लंबी अवधि की स्थिर इनकम देते हैं. ऐसे में यह खबर उन निवेशकों के लिए खास है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे सेक्टर में अवसर तलाश रहे हैं.
शेयर में क्यों आई तेजी?
इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Concord Control Systems Ltd के शेयर पिछले कारोबारी दिन में करीब 2 फीसदी तक चढ़ गए कंपनी का शेयर ₹2,450 के पिछले बंद भाव के मुकाबले ₹2,499 तक पहुंच गया. हालांकि कंपनी के शेयर 32 अंक गिरकर 2418 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप लगभग ₹2,529 करोड़ है.
रेलवे से मिला ₹56.58 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी की 100 फीसदी सब्सिडियरी Advanced Rail Controls Private Limited को Indian Railways से ₹56.58 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत लोको वायरलेस कंट्रोल सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग की जाएगी. यह पूरा प्रोजेक्ट शुरू होने की तारीख से 18 महीने में पूरा किया जाना है.
TB की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव लाथ ने कहा कि यह ऑर्डर रेलवे सेफ्टी और टेक्नोलॉजी में कंपनी की मजबूत पकड़ को दिखाता है. उन्होंने कहा कि कंपनी “मेक इन इंडिया” के तहत भरोसेमंद और सुरक्षित रेलवे तकनीक विकसित करने पर फोकस कर रही है.
कैसा रहा कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन?
- कंपनी के नतीजे भी मजबूत रहे हैं.
- सितंबर 2024 में जहां रेवेन्यू ₹50 करोड़ था,
- वहीं सितंबर 2025 में यह बढ़कर ₹82 करोड़ हो गया, यानी 64% की बढ़त.
- मुनाफा भी दोगुना होकर ₹8 करोड़ से ₹16 करोड़ पहुंच गया.
ऑर्डर बुक और भविष्य की तैयारी
FY25 में कंपनी की ऑर्डर बुक ₹212.54 करोड़ थी, जो H1 FY26 तक बढ़कर ₹313 करोड़ हो गई. यह आने वाले समय में मजबूत कमाई का संकेत देती है. कंपनी अगले 3-5 साल में 40–50 फीसदी की सालाना ग्रोथ और 22-25 फीसदी EBITDA मार्जिन का लक्ष्य रखती है.
दिग्गज निवेशकों की मौजूदगी
इस कंपनी में मशहूर निवेशक Mukul Mahavir Agrawal और Ashish Kacholia की हिस्सेदारी भी है. मुकुल अग्रवाल के पास करीब 3.96% और आशीष कचोलिया के पास लगभग 1.21% हिस्सेदारी है. रेलवे से मिला यह ऑर्डर, मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और अनुभवी निवेशकों की मौजूदगी ये सभी बातें Concord Control Systems को निवेशकों की वॉचलिस्ट में बनाए रखती हैं.
डेटा सोर्स: Groww, Trade Brains, Trendlyne, BSE
ये भी पढ़ें: महिला यात्रियों को राहत, कैब बुकिंग में चुन सकेंगी महिला ड्राइवर, सरकार लाई ‘जेंडर चॉइस’ नियम, Ola-Uber की बढ़ी टेंशन
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.