NTPC ग्रीन से ₹391 करोड़ का टेंडर मिलते ही फर्राटे भरने लगे इस कंपनी के शेयर, ऑर्डर बुक 5989 करोड़
हैदराबाद की ईपीसी कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 391.38 करोड़ रुपये का पहला बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर ललितपुर में 300 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट के लिए है, जिसमें तीन साल की मेंटेनेंस सर्विस भी शामिल है. इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर 378 रुपये पर पहुंच गया.
Bondada Engineering: हैदराबाद की कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड ने NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से अपना पहला बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और यह 378 रुपये तक पहुंच गया. इस तेजी के बाद शेयर की कीमत में गिरावट आई. शुक्रवार को बाजार बंद होते वक्त इसके भाव गिरकर 370.65 रुपये पर आ गया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 4089 करोड़ रुपये है.
तेजी के पीछे क्या है वजह?
शुक्रवार को बोंडाडा इंजीनियरिंग ने एनएसई फाइलिंग में बताया कि उसे ललितपुर में 300 मेगावाट के सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम (BOS) काम का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 391.38 करोड़ रुपये का है और इसे EPC मॉडल के तहत पूरा किया जाएगा. इसमें 3 साल की ऑपरेशंस और मेंटेनेंस (O&M) सर्विस भी शामिल है. प्रोजेक्ट को LOA मिलने के 15 महीने में पूरा करना है.
tradebrains के अनुसार, इस ऑर्डर के बाद कंपनी का EPC ऑर्डर बुक 3.3 गीगावाट हो गया है. कुल ऑर्डर बुक अक्टूबर 2025 तक 5989 करोड़ रुपये की है. इसमें से 4573 करोड़ रुपये रिन्यूएबल एनर्जी से, 998 करोड़ टेलीकॉम से, 228 करोड़ इंडियन रेलवे से और बाकी 190 करोड़ AAC ब्लॉक्स, टावर्स, MMS, LED, BLDC मोटर जैसे प्रोडक्ट्स से हैं.
इसके अलावा कंपनी 2628 करोड़ के ऑर्डर्स में सबसे कम बोली लगाने वाली है और 7531 करोड़ के टेंडर भी जमा किए हैं. साथ ही 2 गीगावाट के IPP प्रोजेक्ट्स में 9000 करोड़ के ऑर्डर्स हैं, जो कुल ऑर्डर बुक में शामिल नहीं हैं.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को इसके शेयर में 1.16 फीसदी की तेजी आई. इस मामूली तेजी के बाद कंपनी के शेयर की कीमत 370.65 रुपये पर पहुंच गई. हालांकि पिछले तीन महीने में शेयर में 19.5 फीसदी की गिरावट आया है. तीन साल में कंपनी ने 1200 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
2012 में शुरू होने वाली बोंडाडा इंजीनियरिंग हैदराबाद में स्थित है. यह कंपनी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर और सोलर एनर्जी सेक्टर में EPC और O&M सर्विस देती है. इसके क्लाइंट्स में NHPC, गुजरात फाइबरग्रिड, आदानी ग्रुप, BHEL, माइक्रोसॉफ्ट और रिलायंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Q2 FY26 तक कंपनी की आधी साल की आय पिछले साल के 481 करोड़ से बढ़कर 1217 करोड़ रुपये हो गई, यानी 153 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. नेट प्रॉफिट 37 करोड़ से 93 करोड़ हो गया, जो 151 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी का 3 साल का प्रॉफिट CAGR 122 प्रतिशत और सेल्स CAGR 68 प्रतिशत है. ROE 36 प्रतिशत और ROCE 39 प्रतिशत है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.