5 साल में ₹1000 बना ₹21000! इस डिफेंस स्टॉक का बढ़ता दबदबा, सरकारी ऑर्डर मिलते ही 5% उछला भाव
इस डिफेंस कंपनी को 100 करोड़ रुपये से अधिक का डिफेंस ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई. कंपनी ने बीते 5 साल में 2100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, यानी लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने अच्छा रिटर्न दिया है. जानें कैसी है ऑर्डर बुक की स्थिति.
AMSL Bagged Defence Order: Apollo Micro Systems Limited (AMSL) ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी को 100 करोड़ रुपये से अधिक का नया ऑर्डर मिला है, जो Unmanned Aerial Systems (UAS) यानी ड्रोन सिस्टम की सप्लाई से जुड़ा हुआ है. यह ऑर्डर एक निजी कंपनी के माध्यम से भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के लिए दिया जाएगा. कंपनी ने यह जानकारी शुक्रवार, 26 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी, जिसके बाद बाजार में निवेशकों का भरोसा और मजबूत होता दिखाई दिया.
स्टॉक पर दिखा असर
इस अहम घोषणा का सीधा असर शेयर बाजार में देखने को मिला. शुक्रवार सुबह Apollo Micro Systems के शेयरों में तेज खरीदारी देखी गई और स्टॉक करीब 5 फीसदी तक उछल गया. शेयर का पिछला बंद भाव 262.80 रुपये था, जबकि इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान यह बढ़कर 275 रुपये तक पहुंच गया. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप लगभग 9,663 करोड़ रुपये हो गया हालांकि, बाजार बंद होने तक स्टॉक में थोड़ी गिरावट आई जिसके बाद शेयर1.73 फीसदी की तेजी के साथ 267.55 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 9,390 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
लॉन्ग टर्म में दमदार रिटर्न
इस डिफेंस स्टॉक का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी दमदार रहा है. पिछले 1 साल में स्टॉक का भाव 179 फीसदी तक बढ़ा है. यानी आज से एक साल पहले कंपनी के शेयर की कीमत करीब 94 रुपये थी जो आज बढ़कर 267.55 रुपये पर पहुंच गई. वहीं, पिछले 3 साल में 1052 फीसदी और 5 साल में 2138 फीसदी की दमदार रिटर्न दिया है.यानी 5 साल पहले अगर किसी निवेशक ने 1000 रुपये लगाए होते जो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 21000 रुपये हो जाती.
ऑर्डर की जानकारी
कंपनी के अनुसार, यह ऑर्डर 100.24 करोड़ रुपये का है और इसे सामान्य कारोबारी गतिविधियों के तहत प्राप्त किया गया है. इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि इसे सिर्फ चार महीनों के भीतर पूरा किया जाना है. इससे यह साफ होता है कि कंपनी की प्रोडक्शन और डिलीवरी क्षमता काफी मजबूत है और वह समय पर बड़े रक्षा ऑर्डर को पूरा करने में सक्षम है.
DRDO के साथ साझेदारी
कंपनी की सबसे बड़ी ताकत उसकी DRDO के साथ 40 से ज्यादा वर्षों की साझेदारी है. Apollo Micro Systems देश की उन गिनी-चुनी कंपनियों में शामिल है, जिनकी भागीदारी स्वदेशी मिसाइल और हथियार प्रणालियों में सबसे अधिक रही है. यह कंपनी छोटे इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम से लेकर पूरे वेपन प्लेटफॉर्म तक की सप्लाई कर चुकी है, जिसमें अत्याधुनिक और संवेदनशील रक्षा उपकरण भी शामिल हैं.
दमदार ऑर्डर बुक
ट्रेड ब्रेन्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान समय में Apollo Micro Systems की ऑर्डर बुक करीब 7,850 करोड़ रुपये की है, जो कंपनी के आने वाले वर्षों के बिजनेस विजिबिलिटी को मजबूत करती है. यह ऑर्डर बुक इस बात का संकेत है कि कंपनी को लगातार बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिल रहे हैं, जिससे भविष्य की कमाई और विकास को लेकर भरोसा बनता है.
वित्तीय स्थिति कैसी है?
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी के नतीजे भी काफी मजबूत रहे हैं. हालिया तिमाही में Apollo Micro Systems ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर 39 फीसदी की राजस्व वृद्धि दर्ज की है. कंपनी की आय Q2FY25 में 161 करोड़ रुपये से बढ़कर Q2FY26 में 225 करोड़ रुपये पहुंच गई. वहीं तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर देखें तो रेवेन्यू में 67 फीसदी की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली, जो Q1FY26 के 134 करोड़ रुपये से Q2FY26 के 225 करोड़ रुपये तक पहुंचा.
कंपनी के बारे में
Apollo Micro Systems एक टेक्नोलॉजी आधारित कंपनी है, जो डिजाइन, डेवलपमेंट, असेंबली और टेस्टिंग के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी के सॉल्यूशंस का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्टेशन, एयरोस्पेस और खास तौर पर डिफेंस सेक्टर में किया जाता है. ड्रोन सिस्टम की सप्लाई का यह नया ऑर्डर भारत में स्वदेशी रक्षा तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Adani Road Ltd. का बड़ा भरोसा! गंगा पथ प्रोजेक्ट में इस स्मॉलकैप कंपनी को ₹3,400 करोड़ का दिया काम, शेयर में उछाल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.