Adani Road Ltd. का बड़ा भरोसा! गंगा पथ प्रोजेक्ट में इस स्मॉलकैप कंपनी को ₹3,400 करोड़ का दिया काम, शेयर में उछाल
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी को बड़ा प्रोजेक्ट मिलने से बाजार में हलचल तेज हो गई है. सड़क और हाईवे से जुड़े कामों में कंपनी की पकड़ और मजबूत होती दिख रही है, जिसका असर निवेशकों की दिलचस्पी पर पड़ सकता है.
देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. Dilip Buildcon Limited को बिहार में गंगा किनारे बनने वाली एक अहम सड़क परियोजना के लिए करीब 3,400 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर Adani Road Transport Limited की ओर से दिया गया है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है.
₹3,400 करोड़ का EPC प्रोजेक्ट मिला
डिलिप बिल्डकॉन ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे Adani Road Transport Limited से Letter of Award (LOA) मिला है. यह प्रोजेक्ट बिहार में सुल्तानगंज–भागलपुर–सबौर रोड को जोड़ने वाले गंगा पथ के निर्माण से जुड़ा है. यह काम EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन मोड पर किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट का एम्प्लॉयर Bihar State Road Development Corporation Limited है.
इस प्रोजेक्ट के तहत सड़क के पूरे हिस्से की डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम डिलिप बिल्डकॉन करेगी. सड़क की कुल लंबाई करीब 41.09 किलोमीटर है. निर्माण की अवधि 42 महीने तय की गई है. ₹3,400 करोड़ की यह लागत GST को छोड़कर है और यह एक लंप-सम EPC कॉन्ट्रैक्ट है.
गंगा पथ प्रोजेक्ट क्यों है खास
गंगा पथ परियोजना बिहार सरकार की एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर योजना है. इसके तहत गंगा नदी के समानांतर एक फोर-लेन सड़क बनाई जा रही है. इसका उद्देश्य राज्य में कनेक्टिविटी सुधारना, यात्रा समय कम करना और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. यह सड़क भागलपुर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक दबाव कम करने के साथ-साथ रिंग रोड की तरह भी काम करेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब ₹4,849.83 करोड़ है. यह बिहार में गंगा के किनारे बनने वाली तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का हिस्सा है, जिनकी कुल लागत करीब ₹17,000 करोड़ बताई जा रही है.
इस प्रोजेक्ट के कंसेशनायर Adani Road Transport Limited की सब्सिडियरी Sultanganj Sabour Road Limited है, जबकि EPC का काम डिलिप बिल्डकॉन को दिया गया है.
कंपनी ने क्या कहा
डिलिप बिल्डकॉन ने साफ किया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट किसी भी तरह से रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है. कंपनी के प्रमोटर्स या प्रमोटर ग्रुप का उस कंपनी में कोई हित नहीं है, जिसने यह ऑर्डर दिया है. इसके साथ ही, SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग विंडो 48 घंटे के लिए बंद रखने की जानकारी भी दी गई है.
इस नए ऑर्डर के साथ डिलिप बिल्डकॉन की EPC ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है. खासकर ईस्टर्न इंडिया में बड़े रोड और हाईवे प्रोजेक्ट्स में कंपनी की मौजूदगी और बढ़ी है. निवेशकों के लिहाज से यह ऑर्डर कंपनी के भविष्य के रेवेन्यू विजिबिलिटी को मजबूत करने वाला माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 15 साल के हाई पर Hindustan Copper! तांबे के रैली से मिला सपोर्ट, ग्लोबल ब्रोकर्स भी लगातार दे रहे बुलिश राय
क्या है शेयरों का हाल?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर तेज उछाल के साथ 491 रुपये (2% उछाल) पर पहुंच गए. हालांकि, कुछ घंटे बाद शेयरों में नरमी आई और शेयर दोपहर 3 बजे तक 475 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 7,578 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.