15 साल के हाई पर Hindustan Copper! तांबे के रैली से मिला सपोर्ट, ग्लोबल ब्रोकर्स भी लगातार दे रहे बुलिश राय

मेटल सेक्टर से जुड़ा एक पीएसयू स्टॉक अचानक बाजार की सुर्खियों में आ गया है. वैश्विक कमोडिटी संकेतों और बढ़ती कीमतों के बीच इस शेयर में तेज हलचल देखने को मिली, जिसने निवेशकों का ध्यान खींचा है. 26 दिसंबर 2025 को ट्रेडिंग के दौरान हिन्दुस्तान कॉपर के शेयरों में करीब 7 से 9 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.

Copper Stock Image Credit: Money9 Live

Hindustan Copper share: वैश्विक बाजार में तांबे की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है और इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार में भी दिख रहा है. शुक्रवार को Hindustan Copper Ltd के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और स्टॉक करीब 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. PSU सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में आई तेज उछाल ने एक बार फिर निवेशकों का ध्यान मेटल सेक्टर की ओर खींचा है.

शुक्रवार को क्या हुआ Hindustan Copper के शेयर में?

26 दिसंबर 2025 को ट्रेडिंग के दौरान हिन्दुस्तान कॉपर के शेयरों में करीब 7 से 9 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. दिन के दौरान स्टॉक ₹465 से ₹473 के दायरे में ट्रेड करता नजर आया. बाजार से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक, यह स्तर नवंबर 2010 के आसपास देखा गया था. यानी लगभग डेढ़ दशक बाद शेयर ने यह ऊंचाई छुई है.

दोपहर तक यह स्टॉक निफ्टी मेटल इंडेक्स के टॉप परफॉर्मर्स में शामिल था, जबकि पूरा मेटल इंडेक्स लगभग स्थिर ही रहा.

एक हफ्ते में 20% से ज्यादा की छलांग

इस तेजी को सिर्फ एक दिन की हलचल कहना सही नहीं होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का शेयर बीते एक हफ्ते में करीब 21 फीसदी तक चढ़ चुका है. यह दिसंबर 2023 के बाद इसका सबसे मजबूत साप्ताहिक प्रदर्शन माना जा रहा है.

लगातार छठे कारोबारी सत्र में स्टॉक हरे निशान में बंद हुआ, जिससे साफ है कि इसमें सिर्फ ट्रेडर्स ही नहीं, बल्कि बड़े निवेशकों की भी दिलचस्पी बढ़ी है. शुक्रवार को शेयर में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी सामान्य से काफी ज्यादा रहा.

असली वजह- तांबे की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी

कंपनी का कारोबार सीधे तौर पर तांबे की कीमतों से जुड़ा है. इसलिए जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉपर चमकता है, तो इस शेयर में हलचल तेज हो जाती है.

26 दिसंबर को चीन के शंघाई एक्सचेंज पर तांबे के सबसे एक्टिव कॉन्ट्रैक्ट में करीब 3.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कीमत लगभग 98,550 युआन प्रति टन तक पहुंच गई. इससे पहले लंदन मेटल एक्सचेंज पर भी कॉपर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका था.

डिमांड मजबूत, ग्लोबल बैंकों की बुलिश राय

तांबे की कीमतों में तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह सप्लाई की तंगी मानी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉपर कंसंट्रेट की उपलब्धता दबाव में है. यही कारण है कि चीन के कुछ स्मेल्टर्स ने 2026 की शुरुआत के लिए प्रोसेसिंग फीस पर कोई गाइडेंस तक नहीं दी है. इसके अलावा, कमजोर डॉलर और भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने भी कमोडिटी बाजार को सपोर्ट दिया है.

यह भी पढ़ें: Titan तेज उछाल के साथ पहुंचा 52-वीक हाई पर, लैब ग्रोन डायमंड में हो रही है एंट्री, शेयर बना ‘खरा हीरा’

तांबे को लेकर बड़े वैश्विक बैंक भी लगातार पॉजिटिव नजरिया पेश कर रहे हैं. हालिया रिपोर्ट्स में UBS ने 2026 के लिए अपने कॉपर प्राइस टारगेट बढ़ाए हैं और साल के अंत तक कीमत 13,000 डॉलर प्रति टन तक जाने की संभावना जताई है. वहीं, गोल्डमैन सैक्स भी लंबे समय के लिए तांबे को लेकर बुलिश बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.