एक दिन में 14% उछाल! UNICEF के ऑर्डर से इस स्मॉल कैप स्टॉक से निवेशकों की बढ़ गई उम्मीदें, हुई बंपर खरीद

फार्मा सेक्टर के एक शेयर में अचानक तेज हलचल देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय संस्थान से जुड़ा एक कारोबारी अपडेट और मजबूत ऑर्डर संकेतों ने निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक की ओर खींच लिया है. यूनिसेफ से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट को बाजार आमतौर पर भरोसेमंद और स्थिर आय का संकेत मानता है, क्योंकि इसमें सख्त गुणवत्ता मानक और लंबी अवधि की सप्लाई शामिल होती है.

फार्मा स्टॉक्स Image Credit: Freepik

शुक्रवार को शेयर बाजार में Panacea Biotec के शेयर अचानक निवेशकों के रडार पर आ गए. साल के आखिरी कारोबारी दिनों में जब बाजार सुस्त नजर आ रहा था, उसी दौरान पैनेसिया बायोटेक के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. इस तेजी की वजह UNICEF से जुड़ा एक ठोस कारोबारी अपडेट रहा, जिसने कंपनी की आने वाले वर्षों की कमाई को लेकर भरोसा बढ़ा दिया.

UNICEF कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा अपग्रेड

पैनेसिया बायोटेक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि यूनिसेफ ने कंपनी के साथ चल रहे वैक्सीन सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट में अहम संशोधन किया है. यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी की WHO से प्रीक्वालिफाइड पेंटावैलेंट वैक्सीन Easyfive-TT से जुड़ा है, जो 2023 से 2027 तक की अवधि को कवर करता है. नए संशोधन के तहत 2026 और 2027 के लिए कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू बढ़ा दी गई है, जिससे कंपनी को आने वाले दो सालों में ज्यादा ऑर्डर मिलने की संभावना मजबूत हुई है.

कितनी बढ़ी कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू

कंपनी के मुताबिक, कैलेंडर ईयर 2026 के लिए कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 2.55 मिलियन डॉलर बढ़ाकर 16.8 मिलियन डॉलर कर दी गई है, जो भारतीय रुपये में करीब 23 करोड़ रुपये बैठती है. वहीं 2027 के लिए वैल्यू 2.70 मिलियन डॉलर बढ़कर 15.18 मिलियन डॉलर हो गई है, यानी लगभग 24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी. इसके अलावा 2027 के लिए ही करीब 3.68 मिलियन डॉलर यानी लगभग 33 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अवॉर्ड भी मिला है. कुल मिलाकर, दो वर्षों में करीब 80 करोड़ रुपये के बराबर का अतिरिक्त बिजनेस जुड़ता दिख रहा है.

शेयर बाजार में क्या है शेयरों का हाल?

यूनिसेफ से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट को बाजार आमतौर पर भरोसेमंद और स्थिर आय का संकेत मानता है, क्योंकि इसमें सख्त गुणवत्ता मानक और लंबी अवधि की सप्लाई शामिल होती है. इसी वजह से इस अपडेट को निवेशकों ने कंपनी की भविष्य की कमाई की विजिबिलिटी बढ़ने के तौर पर देखा.

26 दिसंबर को पैनेसिया बायोटेक के शेयरों में भारी खरीदारी दिखी और स्टॉक एक ही दिन में करीब 14-16 फीसदी तक उछल गया.

शुक्रवार को शेयर का पिछला बंद भाव 359 रुपये के आसपास था, जबकि कारोबार के दौरान यह 419 रुपये तक पहुंच गया. दिनभर शेयर में भारी वॉल्यूम देखने को मिला, जिससे साफ था कि इस तेजी में सिर्फ छोटे निवेशक ही नहीं, बल्कि बड़े खिलाड़ी भी सक्रिय थे. कंपनी का इंट्राडे मार्केट कैप करीब 2,500 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया.

निवेशकों को क्या समझना चाहिए

हालांकि यह खबर मजबूत जरूर है, लेकिन यह भी समझना जरूरी है कि कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू बढ़ने का मतलब तुरंत पूरी कमाई नहीं होता. यूनिसेफ की सप्लाई ऑर्डर के आधार पर होती है और रेवेन्यू धीरे-धीरे कैलेंडर ईयर 2026 और 2027 में बुक होगा.
इसके अलावा, शेयर अभी भी अपने 52-वीक हाई से नीचे है, यानी आगे उतार-चढ़ाव की गुंजाइश बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.