मल्टीबैगर से मल्टी-लॉस तक… 2024 के स्टार शेयर 2025 में 60% तक धड़ाम, निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी
साल 2024 में मल्टीबैगर रहे 133 शेयरों में से 9 ऐसे बड़े शेयर हैं जिनका मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद 2025 में इनकी कीमतें भारी दबाव में आ गईं. यह कहानी सिर्फ आंकड़ों की नहीं है, बल्कि उन निवेशकों की भी है जिन्होंने ऊंचे स्तर पर खरीदारी की थी और अब नुकसान झेल रहे हैं.
Stocks of 2024 crashed up to 60% in 2025: शेयर बाजार में एक कहावत बहुत मशहूर है जो जितनी तेजी से ऊपर जाता है, उतनी ही तेजी से नीचे भी आ सकता है. साल 2024 में जिन शेयरों ने निवेशकों को रातों-रात अमीर बना दिया था, वही शेयर 2025 में कई निवेशकों की नींद उड़ाने लगे हैं. 2024 में 100, 200 या 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले कई मल्टीबैगर शेयर इस साल बुरी तरह टूट चुके हैं. कुछ शेयरों में तो 40 से 60 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है.
साल 2024 में मल्टीबैगर रहे 133 शेयरों में से 9 ऐसे बड़े शेयर हैं जिनका मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद 2025 में इनकी कीमतें भारी दबाव में आ गईं. यह कहानी सिर्फ आंकड़ों की नहीं है, बल्कि उन निवेशकों की भी है जिन्होंने ऊंचे स्तर पर खरीदारी की थी और अब नुकसान झेल रहे हैं.
Insolation Energy
यह शेयर 2024 में करीब 393 फीसदी चढ़ा था. लेकिन 2025 में तस्वीर पूरी तरह बदल गई. शेयर ₹372 से गिरकर ₹138 तक आ गया, यानी करीब 63 फीसदी की भारी गिरावट.
Orchid Pharma
2024 में 153 फीसदी का शानदार रिटर्न देने वाला यह शेयर 2025 में 57 फीसदी टूट चुका है. कीमत ₹1,808 से गिरकर ₹771 रह गई.
Ganesha Ecosphere
ग्रीन थीम पर भागे इस शेयर ने 2024 में 106 फीसदी रिटर्न दिया, लेकिन साल 2025 में निवेशकों को झटका लगा. शेयर ₹2,017 से गिरकर ₹871 पर आ गया, यानी 57 फीसदी की गिरावट.
Newgen Software Technologies
2024 में 118 फीसदी उछाल के बाद 2025 में यह शेयर करीब 50 फीसदी टूट गया. भाव ₹1,701 से गिरकर ₹851 हो गया.
EMS
पिछले साल 101 फीसदी रिटर्न देने वाला EMS शेयर 2025 में 49 फीसदी गिर चुका है. कीमत ₹852 से घटकर ₹434 रह गई.
Transformers & Rectifiers (India)
2024 में इस शेयर ने 391 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया था, लेकिन 2025 में 48 फीसदी की गिरावट देखी गई और भाव ₹570 से ₹296 तक आ गया.
Ashoka Buildcon
.साल 2024 में 124 फीसदी चढ़ने वाला यह शेयर 2025 में 45 फीसदी टूट चुका है. शेयर ₹311 से गिरकर ₹173 पर आ गया.
Kaynes Technology India
यह हाई-प्रोफाइल शेयर 2024 में 184 फीसदी उछला था, लेकिन 2025 में 44 फीसदी गिर गया. कीमत ₹7,413 से घटकर ₹4,119 हो गई.
Refex Industries
साल 2024 में 300 फीसदी रिटर्न देने के बाद 2025 में यह शेयर भी नहीं बच पाया. शेयर ₹482 से गिरकर ₹269 रह गया, यानी 44% की गिरावट. इन आंकड़ों से एक बात साफ है केवल पिछले रिटर्न देखकर निवेश करना खतरनाक हो सकता है. मल्टीबैगर शेयरों में मुनाफावसूली, ऊंचा वैल्यूएशन और बाजार की धारणा बदलते ही तेज गिरावट आ सकती है.
डेटा सोर्स: Groww, Trendlyne
यह भी पढ़ें: Budget 2026 में ‘ड्रोन शक्ति’ को और दमदार करेगी सरकार, ये 3 स्टॉक्स ऊंची उड़ान के लिए सबसे आगे खड़े
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.