59 पैसे से 197 रुपये पर पहुंचा, एक साथ आई 2 खुशखबरी, लगा अपर सर्किट

एक ऐसा मल्टीबैगर स्टॉक जिसने बीते एक साल और 5 साल में निवेशकों को मालामाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब इसने एक साथ दो खुशखबरी अपने निवेशकों को दिया है. जिसके बाद इसके शेयरों में अपर सर्किट लग गया. आइए इसे जानते हैं.

Vantage Knowledge Academy Limited. Image Credit: freepik

पिछले कुछ सालों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने वाले Vantage Knowledge Academy Limited ने 7 जनवरी 2025 को बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिससे इसके निवेशकों के लिए एक और खुशी का मौका आया है. इस ऐलान के बाद इसके शेयरों में बीते कारोबारी दिन अपर सर्किट लगता नजर आया था. आइए आपको इसके लिए रिकॉर्ड डेट और कितना बोनस मिलेगा इसे बताते हैं.

अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

Vantage Knowledge Academy Limited ने प्रति शेयर 0.10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का निर्णय लिया है. यह डिविडेंड कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू (1 रुपये प्रति शेयर) का 10 फीसदी है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 को चुना गया है. जिसे यह डिविडेंड रिकॉर्ड डेट के 30 दिनों के भीतर निवेशकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. कंपनी इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 1.13 करोड़ रुपये का खर्च करेगी.

बोनस शेयर: निवेशकों के लिए बड़ी सौगात

कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है. यह बोनस शेयर 2:1 के अनुपात में जारी किए जाएंगे.

क्या है 2:1 अनुपात?

इसका मतलब है कि जो निवेशक कंपनी के 1 शेयर के मालिक हैं, उन्हें 2 अतिरिक्त शेयर दिए जाएंगे. कंपनी इस बोनस शेयर जारी करने के लिए 22.76 करोड़ रुपये के फ्री रिज़र्व का उपयोग करेगी. इस ऐलान के बाद कंपनी का पेड-अप शेयर कैपिटल 11.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 34.15 करोड़ रुपये हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Brokerage Call: इस शेयर में आएगी 42 फीसदी की तेजी, फिर सरपट भागे शेयर; जानें क्या है टारगेट

शेयर की परफॉर्मेंस

बीते कारोबारी दिन Vantage Knowledge Academy के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा. जिसके बाद इसके शेयरों का भाव 197.10 रुपये पहुंच गया. बीते एक हफ्ते में सरपट रैली करते हुए शेयर ने 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में, एक साल में 1,600 फीसदी और 5 साल में 2,8000 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 10.81 रुपये का लो और 270.70 रुपये का हाई बनाया था. 8 जनवरी 2020 को इसे 59 पैसे के भाव पर कारोबार करते देखा गया था.

कंपनी के बारे में

Vantage Knowledge Academy Limited एक शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी है, जो बैंकिंग और फाइनेंस में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों और स्नातकों को कोर्स और ट्रेनिंग मुहैया कराती है. कंपनी का मुख्य फोकस कॉमर्स के छात्रों पर है, जो फाइनेंस और बैंकिंग में करियर बनाना चाहते हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.