AI में एडुजिनी, इमोटिफिक्स का खास काम, अब मिला ऑर्डर, जानें कहां भागे शेयर
पिछले 2 दिनों से बाजार में बिकवाली के बाद भी इस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज के कारोबार में तेजी दिखा रहा है. बीते एक महीने में 27 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. वहीं एक साल में 66 फीसदी और 5 साल में 764 फीसदी की रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 46.08 रुपये का लो और 261 रुपये का हाई बनाया था.

आज, गुरुवार को बाजार में बिकवाली देखी जा रही है. इस बिकवाली में Blue Cloud Softech Solutions के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. कल के कारोबार में भी इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली थी. कल के कारोबार के दौरान इसमें 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी. कंपनी को दरअसल, ये तेजी डिस्कवरी ओक्स पब्लिक स्कूल से अपने AIOT प्रोडक्ट एडुजिनी और इमोटिफिक्स को लागू करने का ऑर्डर मिलने के बाद देखी गई. आइए इस प्रोजेक्ट और इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है नया प्रोजेक्ट?
इस प्रोजेक्ट में एडुजिनी और इमोटिफिक्स के उपयोग शामिल है. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित एडुटेक प्रोडक्ट है, जिसकी कुल ऑर्डर वैल्यू 1.05 करोड़ रुपये है.
एडुजिनी और इमोटिफिक्स क्या हैं?
एडुजिनी: यह AI सक्षम लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) है, जो छात्रों और शिक्षकों के बीच बेहतर कनेक्शन बनाता है. यह अनलिमिटेड वीडियो कोर्स, लाइव क्लास, टेक्स्ट कोर्स और प्रोजेक्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करता है.
इमोटिफिक्स: यह एक AIOT सेवा है, जिसमें उन्नत फीचर्स जैसे जेंडर और एज डिटेक्टर, स्माइल डिटेक्टर, सनग्लास डिटेक्टर, फेस फीचर ट्रैकर और फुल HD फेस ट्रैकर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- Standard Glass Lining IPO के GMP में आई गिरावट, शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस
हाल में किया था स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
Blue Cloud Softech Solutions Ltd ने हाल ही में अपने शेयरों के स्प्लिट की तारीख घोषित की है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 जनवरी, 2025 को रखा गया है. ये स्टॉक स्प्लिट रेशियो 1:2 होगा. मतलब, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा. यह फैसला 30 दिसंबर, 2024 को शेयरधारकों की मीटिंग में मंजूर किया गया था.
Blue Cloud Softech Solutions के शेयरों का प्रदर्शन
आज, गुरुवार ( 10 बजकर 13 मिनट पर ) के कारोबार में Blue Cloud Softech Solutions के शेयर 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 103.76 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. शेयर बीते बीते एक महीने में 27 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. वहीं एक साल में 66 फीसदी और 5 साल में 764 फीसदी की रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 46.08 रुपये का लो और 261 रुपये का हाई बनाया था.

क्या करती है कंपनी?
ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस एक ऐसी कंपनी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) तकनीक का इस्तेमाल करके हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी से जुड़े स्मार्ट प्रोडक्ट बनाती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Latest Stories

इस डिफेंस स्टॉक में शानदार रैली, कंपनी ने कई बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट किया साइन, जानें क्या कहता है रेटिंग?

अक्षय तृतीया के दिन बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा फिसला, ज्वेलरी स्टॉक लुढ़के

T+0 सेटलमेंट पर SEBI का बड़ा फैसला, 7 महीने बढ़ाई डेडलाइन, अब 1 नवंबर 2025 से होगी शुरुआत
