Multibagger Stock: 3 साल में 1700 फीसदी का रिटर्न, अब इस खबर के बाद 53 रुपये वाले शेयर में लगा अपर सर्किट
Hazoor Multi Projects Limited (HMPL) के शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ अपर सर्किट लगाते हुए देखे गए. इसी के साथ कंपनी के शेयर BSE पर 53.83 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी पहले से ही इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट क्षेत्र में काम करती है.

Hazoor Multi Projects Limited share touches upper circuit: Hazoor Multi Projects Limited (HMPL) के शेयरों में बुधवार, 29 जनवरी को तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ अपर सर्किट लगाते हुए देखे गए. इसी के साथ कंपनी के शेयर BSE पर 53.83 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. Hazoor Projects के शेयरों में आई इस तेजी का मुख्य कारण कंपनी के बोर्ड मेंबर्स की ओर से फंड जुटाने का निर्णय और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एंट्री करना है.
कितना फंड जुटाएगी कंपनी?
HMPL के बोर्ड मेंबर ने कंपनी के विस्तार और नई बिजनेस यूनिट्स में एंट्री करने के लिए 338.78 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. यह फंड प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के माध्यम से जुटाया जाएगा. कंपनी 7.33 करोड़ की पूरी तरह से कन्वर्टिबल्स वारंट्स जारी करेगी. इन वारंट्स का फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर होगा. यह नॉन प्रोमोटर पब्लिक कैटेगरी के निवेशकों को प्रेफरेंशियल बेसिस पर जारी किए जाएंगे. यह फंडिंग कंपनी के नए बिजनेस सेगमेंट के विस्तार और ग्रोथ के लिए की जा रही है.
किस सेगमेंट में होगी एंट्री?
कंपनी पहले से ही इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट क्षेत्र में काम करती है. अब वह ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में भी कदम रखना चाहती है. सोमवार, 27 जनवरी को कंपनी ने रिन्यूएबल सेक्टर में अपने एंट्री करने की घोषणा की थी. कंपनी का कहना है कि वह महाराष्ट्र में 1.2 GW के क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट बनाएगी जो 4,200 एकड़ जमीन पर फैले होंगे.
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ समय से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले तीन सालों की रिटर्न पर नजर डालें तो कंपनी ने इस दौरान अपने निवेशकों को प्रति शेयर 1,702 फीसदी का मुनाफा दिया है. साल भर के ग्राफ में रिटर्न 62.14 फीसदी प्रति शेयर हो गया है.
ये भी पढ़ें- 60 रुपये तक जाएगा Suzlon का शेयर, ब्रोकरेज ने बता दी कंपनी की खासियत… क्या खरीदने का है सही समय?
यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को 20.63 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है. आज की बात करें तो HMPL का लो 50.16 रुपये रहा है वहीं 52 वीक लो 28.41 रुपये है. वहीं 52 वीक हाई का स्तर कंपनी ने 63.90 रुपये के साथ 11 सितंबर, 2024 में छुआ था.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

टॉप कंपनियों ने निवेशकों का कराया नुकसान 1.1 लाख करोड़ का नुकसान; HDFC, एयरटेल समेत 6 शेयरों में तेजी

दिल्ली जीत गई BJP, बाजार में दिखेगी तेजी! ये टेक्निक्ल इंडिकेटर दे रहे संकेत

अगले हफ्ते फोकस में रहेंगी ITC सहित 40 से अधिक कंपनियां, जारी करेंगी डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट
