एक साल से गिरते शेयर को लगा पंख, आई 17% की ताबड़तोड़ रैली, अब भी है भारी डिस्काउंट पर!

कंपनी का शेयर 780.05 रुपये पर खुला, 895 रुपये के इंट्राडे हाई तक गया, और पिछले बंद भाव 765.30 रुपये के मुकाबले लगभग 17.14 प्रतिशत की तेजी दर्ज की. कंपनी का मार्केट कैप अब 1,546.36 करोड़ रुपये है. वहीं, 5 साल में 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

एक साल से गिरते शेयर को लगा पंख! Image Credit: Canva

Salzer Electronics Limited के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखा गया. कंपनी को हाई वोल्टेज डिसकनेक्टिंग डिवाइस के लिए पेटेंट मिलने की खबर के बाद शेयर 17 प्रतिशत तक चढ़ गया. बीते 5 साल में इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. दिसंबर 2024 में यही शेयर 1650 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था, उसके बाद बड़ी बिकवाली आई.

क्या है खबर?

Salzer Electronics Limited को “Disconnecting and Earthing Device for High Voltage Applications” के लिए पेटेंट मिला है. यह नया डिवाइस हाई वोल्टेज पावर नेटवर्क, ट्रैक्शन और लोकोमोटिव सिस्टम्स में उपयोगी होगा. कंपनी का यह डिजाइन पारंपरिक उपकरणों की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट, सुरक्षित और इंस्टॉल करने में आसान है.

शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

वित्तीय प्रदर्शन

तिमाही-दर-तिमाही (QoQ): बिक्री 17.29 प्रतिशत बढ़कर 376 करोड़ रुपये से 441 करोड़ रुपये हो गई. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 44.83 प्रतिशत बढ़कर 29 करोड़ रुपये से 42 करोड़ रुपये हुआ. टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) 60 प्रतिशत बढ़कर 15 करोड़ रुपये से 24 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि नेट प्रॉफिट 54.55 प्रतिशत उछलकर 11 करोड़ रुपये से 17 करोड़ रुपये हुआ.

साल-दर-साल (YoY): बिक्री 23.53 प्रतिशत बढ़कर 357 करोड़ रुपये से 441 करोड़ रुपये हुई. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 27.27 प्रतिशत बढ़कर 33 करोड़ रुपये से 42 करोड़ रुपये हुआ. PBT 26.32 प्रतिशत बढ़कर 19 करोड़ रुपये से 24 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 13.33 प्रतिशत बढ़कर 15 करोड़ रुपये से 17 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी के बारे में

Salzer Electronics भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी है, जो स्विचगियर्स, वायर और केबल्स, और एनर्जी मैनेजमेंट प्रोडक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है. यह भारत की सबसे बड़ी CAM Operated Rotary Switches और Wire Ducts निर्माता है.

इसे भी पढ़ें- विजय केडिया का मल्टीबैगर दांव! इस शेयर में लगाए ₹11 करोड़, रॉकेट बना स्टॉक; भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

कंपनी के कोयंबटूर में चार इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं और इसका मजबूत R&D डिपार्टमेंट लगातार नई तकनीकों पर काम कर रहा है. Salzer के पास 350 से अधिक स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स (L&T और Schneider के साथ साझेदारी) और डायरेक्ट सेल्स चैनल्स हैं, जिससे इसके उत्पाद भारत और विदेश दोनों जगह आसानी से उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें- FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रॉकेट बना शेयर, भाव ₹50 से कम; अब साउथ इंडिया पर दांव लगा रही कंपनी!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

41% रेवेन्यू जंप, 68% CAGR ग्रोथ, ₹20000 करोड़ की ऑर्डर बुक; होले-होले ये कंपनी बनी देश की नौसेना ताकत, क्या आपके पास हैं शेयर?

Q2FY26 में चमके ये 5 PSU बैंक, बैलेंस शीट हुई मजबूत, एसेट क्वालिटी में शानदार सुधार, शेयर पर रखें नजर

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; 1 साल में दिया 36% से ज्यादा रिटर्न

Tanishq से Manyavar और Taj तक… इस बार की शादियों में कौन करेगा बाजार पर राज? जानिए पूरी लिस्ट!

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!

कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल