66 करोड़ की कंपनी, 5 दिन में लगभग पैसा डबल, जानें कहां से आया तूफान!

इस शेयर ने बीते 5 दिनों में 90 फीसदी से ज्यादा की शानदार तेजी देखी गई है. मार्केट कैप के लिहाज से कंपनी माइक्रोकैप स्टॉक है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Jetking Infotrain Ltd. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Jetking Infotrain के शेयरों में बीते 5 दिनों में 90 फीसदी से ज्यादा की शानदार तेजी देखी गई है. मार्केट कैप के लिहाज से कंपनी माइक्रोकैप स्टॉक है. इसने 16 दिसंबर, 2024 को अपना 52-सप्ताह का हाई टच किया. 16 दिसंबर को, सुबह 12:09 बजे, Jetking Infotrain का शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ 122.87 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Jetking Infotrain शेयर प्राइस हिस्ट्री

Jetking Infotrain के शेयरों ने मात्र तीन दिनों में 58 फीसदी की दमदार तेजी दिखाई है. जो IT सेक्टर में काफी अच्छी प्रदर्शन दिखाती है . पिछले एक हफ्ते में 91 फीसदी और 6 महीनों में, शेयर की कीमत में लगभग 111 फीसदी का उछाल आया है. बीते 5 सालों में, इसने 327 का रिटर्न दिया है. शेयर ने एक साल के रेंज में 48.26 रुपये का लो और 122.87 रुपये का हाई लगाया था.

Jetking Infotrain की तिमाही रिजल्ट

Jetking Infotrain ने दूसरी तिमाही में 1,082.19 लाख रुपये का रेवेन्यू कमाया. कंपनी ने 284.16 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि में 87.31 लाख रुपये था. जो सुधार को दिखाता है. कंपनी की कुल आय को 1,557.03 लाख रुपये पहुंच गया है. वहीं पिछली तिमाही में कंपनी को 54.41 लाख का घाटा हुआ था.

इसे भी पढ़ें- GMP भर रहा उड़ान, बंपर सब्सक्राइब, निवेशकों को मिल सकता है दमदार लिस्टिंग गेन!

कंपनी का फंडामेंटल

Jetking Infotrain का मार्केट कैप आज की तारीख तक 66 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio 22.12 है. वहीं इसका अर्निंग पर शेयर ( EPS ) 7.12 है. रिटर्न ऑन इक्विटी 5.05 फीसदी है. फेस वैल्यू 10 रुपये पर शेयर है. वहीं इसका बुक वैल्यू 80.89 है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है. घरेलू निवेशकों ने सितंबर तिमाही तक इसमें 1.37 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.

क्या करती है कंपनी?

Jetking Infotrain Ltd 1990 में स्थापित हुई थी, जो हार्डवेयर, नेटवर्किंग और डिजिटल कोर्सेस में IT प्रशिक्षण के व्यवसाय से जुड़ी है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.