इन 13 शेयरों ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 1 साल में 11400% तक का रिटर्न; लिस्ट में Elitecon International भी शामिल
पिछला एक साल निवेशकों के लिए सिर्फ एक साल नहीं बल्कि उनकी शानदार कमाई का उत्सव भी बन गया. कुछ शेयरों ने इतनी तेजी दिखाई कि लाखों रुपये देखते-देखते करोड़ों में बदल गए. सबसे बड़ा नाम इस दौरान RRP सेमीकंडक्टर का रहा. इसने पिछले एक साल में 11349 फीसदी का रिटर्न दिया. इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत 1.13 करोड़ रुपये से अधिक होती.
Top performing stock in last 1 year: पिछला एक साल भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. इस अवधि में 45 ऐसी कंपनियां रही जिनका मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से अधिक था और जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए. इन शेयरों ने इतनी तेजी दिखाई कि लाखों रुपये देखते-देखते करोड़ों में बदल गए. पिछला एक साल निवेशकों के लिए सिर्फ एक साल नहीं बल्कि उनकी शानदार कमाई का उत्सव भी बन गया. ऐसे में आइए इन स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते है.
टॉप पर RRP सेमीकंडक्टर
सबसे बड़ा नाम इस दौरान RRP सेमीकंडक्टर का रहा. इसने पिछले एक साल में 11349 फीसदी का रिटर्न दिया. इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत 1.13 करोड़ रुपये से अधिक होती. इसके बाद एलीटकॉन इंटरनेशनल ने 5048 फीसदी का रिटर्न दिया और निवेशकों की रकम को कई गुना बढ़ा दिया। सुमीत इंडस्ट्रीज ने भी 3798 फीसदी की तेजी दिखाई और मल्टीबैगर सूची में जगह बनाई.
मिडवेस्ट गोल्ड ने भी निवेशकों को किया मालामाल
मिडवेस्ट गोल्ड ने अपने नाम के मुताबिक इस साल बाजार में सचमुच सोना बरसाया और 3342 फीसदी का रिटर्न दिया. कोलैब प्लेटफॉर्म्स ने 1748 फीसदी की शानदार छलांग लगाई जबकि कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन ने 1,645 फीसदी का रिटर्न दिया. कृषि क्षेत्र की कंपनियां भी पीछे नहीं रहीं. ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स ने 1,141 फीसदी और सिआन एग्रो इंडस्ट्रीज ने 1,029 फीसदी की तेजी दिखाई.
टॉप परफॉर्मर शेयर
- RRP सेमीकंडक्टर – 11,349% रिटर्न
- एलीटकॉन इंटरनेशनल – 5,048% रिटर्न
- सुमीत इंडस्ट्रीज – 3,798% रिटर्न
- मिडवेस्ट गोल्ड – 3,342% रिटर्न
- कोलैब प्लेटफॉर्म्स – 1,748% रिटर्न
- कोठारी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन – 1,645% रिटर्न
- ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स – 1,141% रिटर्न
- सिआन एग्रो इंडस्ट्रीज – 1,029% रिटर्न
- स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स – 727% रिटर्न
- इंडोकैम – 559% रिटर्न
इसके अलावा शुक्रा फार्मा (405%), BGR एनर्जी (434%) और आयुष आर्ट एंड बुलियन (339%) ने भी निवेशकों को मल्टीबैगर कमाई दी.
किन सेक्टरों में तेजी रही?
- एग्रो और खेती से जुड़े शेयर
- कंज्यूमर सेक्टर
- इंडस्ट्री और एनर्जी
- गोल्ड और बुलियन से जुड़ी कंपनियां
डेटा सोर्स: Groww, BSE
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. ये डेटा 12 अक्टूबर 2024 से 02 सितंबर 2025 तक का है.