Nifty ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक साल के हाई पर पहुंचा, Nifty Bank भी उच्‍चतम स्‍तर पर, बाजार ने मनाई दिवाली

Nifty ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक साल के हाई पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी बैंक इंडेस्‍स भी उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया. मार्केट में आई इस रैली से निवेशक उत्‍साहित हैं. तो किस वजह से आई मार्केट में तेजी, कितने अंकों का आया उछाल, चेक करें डिटेल.

nity at record high Image Credit: Money9live

Market Updates: भारतीय शेयर बाजार की आज शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन जल्द ही बाजार ने रफ्तार पकड़ी और Nifty ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक साल के हाई पर पहुंच गया. इतना ही नहीं Nifty Bank इंडेक्स ने भी नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपने उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया. निफ्टी इंडेक्‍स 160 अंकों से ज़्यादा की बढ़त के साथ 25,700 के स्तर को पार कर अपने एक साल के हाई पर पहुंच गया. वहीं सेंसेंक्‍स इंडेक्‍स लगभग 600 अंक बढ़कर 4 महीनों में पहली बार 84,000 के स्तर पर पहुंच गया. चूंकि दिवाली से पहले का ये आखिरी सेशन है, ऐसे में इस जोरदार तेजी से शेयर बाजार ने आज ही दिवाली मना ली. हालांकि 21 अक्‍टूबर को शेयर मार्केट मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा.

निफ्टी बैंक अपने पिछले ऊच्‍चतम स्‍तर को पार करते हुए 57,790 पर पहुंच गया और नया कीर्तिमान स्थापित किया. इसमें 368 अंकों की बढ़त देखने को मिली. वहीं बेंचमार्क निफ्टी 50 भी शुरुआती नुकसान से उबरकर 103.75 अंकों की तेजी के साथ 25,692 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया.

कौन बने बाजार के सितारे?

एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, एक्सिस बैंक और टाइटन जैसी कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन कर बेंचमार्क इंडेक्स को मजबूती दी. निफ्टी बैंक ने इस साल 11 मार्च के निचले स्तर से 10,000 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई है, जो वित्तीय क्षेत्र की नई ताकत को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कपंनी को मिला 25.85 करोड़ का बड़ा ठेका, शेयरों पर रखें नजर, दे चुकी है 4000% से ज्‍यादा का रिटर्न

निफ्टी बैंक की रिकॉर्ड रैली की वजह

निफ्टी बैंक की इस ऐतिहासिक उछाल के पीछे कई कारण हैं. जानकारों का मानना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का निजी क्षेत्र के बैंकों में रुझान बढ़ रहा है. HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे दिग्गजों के नतीजों से पहले बाजार में उत्साह है. बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) में सुधार के संकेत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे पब्लिक सेक्टर बैंकों की मजबूत तकनीकी स्थिति भी बाजार को हवा दे रही है. इसके अलावा निजी बैंकों के प्रोविजन साफ होने से भी संस्थागत निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद; FMCG, ऑटो और बैंकिंग शेयर चमके

200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे 5 फंडामेंटली मजबूत स्टॉक, लिस्ट में Varun Beverages, Tata Motors समेत ये दिग्गज शामिल

Zomato के शेयर भरेंगे ऊंची उड़ान, ब्रोकरेज ने कहा 48 फीसदी तक उछलेगा स्टॉक; जानें- कैसी है वित्तीय स्थिति

सुनील सिंघानिया ने इन दो स्मॉलकैप स्टॉक्स पर लगाया दांव, एक ने 3 साल में दिया 177 फीसदी रिटर्न; शेयरों पर रखें नजर

3 साल में 1500% रिटर्न, DRDO से मिला 39 करोड़ का ऑर्डर; ISRO और HAL हैं क्लाइंट, फोकस में रखें ये डिफेंस स्टॉक

तीन दिन में 15 फीसदी उछले Ola Electric के शेयर, आखिर कहां से मिल रही पावर; कंपनी ने क्या किया है नया?