3 साल में 1500% रिटर्न, DRDO से मिला 39 करोड़ का ऑर्डर; ISRO और HAL हैं क्लाइंट, फोकस में रखें ये डिफेंस स्टॉक
Apollo Micro Systems के शेयर में तेजी देखने को मिली क्योंकि कंपनी को DRDO और DPSU से कुल 39 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले. Q1 FY26 में कंपनी की बिक्री 134 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 18 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में क्रमशः 46.5% और 125% बढ़ी. ऑर्डर और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया.
Apollo Micro Systems के शेयर आज 16 अक्टूबर को 2 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. कंपनी को हाल ही में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिसमें एक DRDO से 4.3 करोड़ रुपये का और दूसरा डिफेंस PSU से 34.97 करोड़ रुपये का. इन ऑर्डरों के मिल जाने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 301.75 रुपये पर पहुंचा था. वर्तमान में इसके शेयर 299 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
शेयर पर सीधा असर
Apollo Micro Systems Ltd का वर्तमान शेयर मूल्य 299 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 9783 करोड़ है. इसके शेयर की हाई और लो कीमत 355 और 88 रही. कंपनी का स्टॉक PE रेशियो 147 है. इसके शेयर पर डिविडेंड यील्ड 0.09% है. कंपनी का ROCE 14.5% और ROE 10.2% है.
ऑर्डर का महत्व
पहला ऑर्डर DRDO द्वारा ‘Lowest Bidder Status’ के तहत 4.3 करोड़ रुपये का है, जबकि दूसरा ऑर्डर DPSU से 34.97 करोड़ रुपये का मिला. DPSU ऑर्डर में Mechatronic Fuze for Grenade के Transfer of Technology ToT को भी शामिल किया गया है. इन ऑर्डरों से कंपनी की रेवेन्यू और भविष्य की क्षमता में बढ़ोतरी होगी.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी की सेल्स Q1 FY25 में 91 करोड़ रुपये थी, जो Q1 FY26 में 134 करोड़ रुपये तक बढ़ गई, यानी करीब 46.5% की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह, नेट प्रॉफिट Q1 FY25 में 8 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1 FY26 में 18 करोड़ रुपये हुआ, यानी 125% की वृद्धि. यह वित्तीय मजबूती शेयर पर पाजिटिव असर डाल रही है.
ये भी पढ़ें: तीन दिन में 15 फीसदी उछले Ola Electric के शेयर, आखिर कहां से मिल रही पावर; कंपनी ने क्या किया है नया?
मजबूत क्लाइंट बेस
कंपनी के क्लाइंट्स में DRDO, Bharat Dynamics, Solar Industries, ISRO, Bharat Electronics, BrahMos और HAL जैसे प्रमुख संगठन शामिल हैं. इन ऑर्डरों और मजबूत क्लाइंट बेस के चलते निवेशकों में Apollo Micro Systems को लेकर उत्साह बढ़ा है, और शेयर मार्केट में इसकी बढ़त जारी रहने की संभावना है.
कंपनी की प्रोफाइल
Apollo Micro Systems डिफेंस, स्पेस और होमलैंड सिक्योरिटी सेक्टर के लिए हाई पर्फार्मेंस वाले इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रो मेकेनिकल साल्यूशन डिजाइन और बेचने में एक्सपर्ट है. 40 साल के अनुभव और 700 से अधिक तकनीकें विकसित करने के बाद, कंपनी सेफ कम्युनिकेशन, अंडरवाटर इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और एयर डिफेंस में टेक्निकल सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.