NIFTY IT के शेयरों में जमकर खरीदारी, इंफोसिस अपने ऑल टाइम हाई के करीब

आज के कारोबार में NIFTY IT इंडेक्स में शानदार बढ़त नजर आ रही है. NIFTY IT इंडेक्स आज 2.25 फीसदी तेजी में है. इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है. आइए आपको इस इंडेक्स में शामिल शेयरों का हाल बताते हैं.

इंफोसिस. Image Credit: आज इंफोसिस के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.

आज बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. लगभग सभी सेक्टरों में जमकर खरीदारी देखी जा रही है. आज के कारोबार में NIFTY IT इंडेक्स में गजब की बढ़त नजर आ रही है. NIFTY IT इंडेक्स आज 2.25 फीसदी तेजी में है. साथ ही इसके शेयरों में गजब की वॉल्यूम देखने को मिल रही है. इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है. आइए आपको इस इंडेक्स में शामिल शेयरों का हाल बताते हैं.

शेयरओपेन
रुपये में
हाई
रुपये में
लो
रुपये में
पिछला बंद
रुपये में
करेंट भाव
रुपये में
बदलाव ( फीसदी में)वॉल्यूम
रुपये में
52W हाई
रुपये में
52W लो
रुपये में
INFY1,900.001,949.901,888.951,889.251,943.802.8957,26,6201,991.451,358.35
TCS4,400.804,489.004,360.004,354.404,470.902.6826,19,2894,592.253,502.80
WIPRO295.00300.90293.90294300.252.1394,45,586300.9201.05
LTIM6,255.006,357.706,240.206,221.506,343.951.972,20,1746,574.954,513.55
HCLTECH1,885.001,938.101,884.001,897.651,934.351.9325,97,8961,938.101,235.00
TECHM1,759.601,793.951,755.101,759.601,792.201.8518,19,0091,793.951,162.95
PERSISTENT6,130.606,148.006,075.456,011.356,105.551.574,70,5836,148.001,567.70
MPHASIS3,019.653,072.703,019.653,017.703,055.101.244,25,2363,187.802,187.00
LTTS5,330.505,397.705,310.455,300.855,349.250.9173,5686,000.004,200.00
COFORGE8,766.058,897.008,743.008,765.908,825.000.672,95,7228,897.004,287.25
सोर्स– NSE, समय– 3:02 PM

इसे भी पढ़ें- अनिल अंबानी के इस कंपनी से हट गया बैन, फिर दौड़ने लगे शेयर, एक्सपर्ट ने किया एलर्ट

INFOSYS के शेयरों में आई उछाल

आज इंफोसिस के शेयरों में शानदार बढ़त नजर आ रही है. शेयर आज, 2 बजकर 53 मिनट पर 1,929 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं. शेयर ने बीते 1 महीने में 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर नेआज 1,949.90 रुपये का हाई बनाया था. जो अपने 52 वीक हाई 1,991.45 से थोड़ी ही दूर है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.