अनिल अंबानी के इस कंपनी से हट गया बैन, फिर दौड़ने लगे शेयर, एक्सपर्ट ने किया एलर्ट

Solar Energy Corporation Of India ltd ( SECI) ने रिलायंस पावर पर लगाए गए बैन को वापस ले लिया है. जिसके बाद R POWER के शेयरों में कल अपर सर्किट लगता नजर आया. जिसके बाद R POWER को लेकर एक्सपर्ट ने भी बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने क्या कहा है?

अनिल अंबानी ने बनाई नई कंपनी. (फाइल फोटो) Image Credit: tv9

अनिल अंबानी अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर के लिए राहत वाली खबर आई है. Solar Energy Of India ( SECI) ने रिलायंस पालर पर लगाए गए अपने बैन को वापस ले लिया है. जिसके बाद R POWER के शेयरों में कल अपर सर्किट लगता नजर आया. आइए आपको पूरी खबर बताते हैं साथ ही एक्सपर्ट की राय भी बताएंगे.

क्यों लगा था बैन?

पिछले महीने SECI ने रिलायंस पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाते हुए उसे अपने किसी भी टेंडर में बोली लगाने से 3 साल के लिए बैन कर दिया था. SECI के अनुसार, महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड( Reliance NU Bess Ltd) के प्रोजेक्ट के तहत जमा की गई बैंक गारंटी फर्जी पाई गई थी. कंपनी ने SECI के बैन को अदालत में चुनौती देते हुए खुद को धोखाधड़ी जालसाजी और धोखाधड़ी की साजिश का शिकार बताया था. इसके बाद SECI ने अपना प्रतिबंध वापस ले लिया.

बैन हटने के शेयर बने रॉकेट

रिलांयस पावर बीते कारोबार में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाया था. R Power के शेयरों का भाव कल बाजार बंद होने के बाद 41.09 रुपये था. 53.64 रुपये का हाई बनाने के बाद इसके शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. जिसके बाद शेयर 33 रुयये के भाव पर वापस आ गए लेकिन इस लेवल से इसने अच्छी रिकवरी की है. शेयर ने बीते 95 फीसदी और 5 साल में 1,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर ने एक साल के रेंज में 19.40 रुपये का लो और 53.64 रुपये का हाई बनाया था.

इसे भी पढ़ें- इस छुटकू पावर स्टॉक पर एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट, इतने रुपये जाएंगे इसके शेयरों के भाव!

एक्सपर्ट ने कही बड़ी बात

मनी9लाइव से बात करते हुए लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन ने बताया कि शेयर 45 रुपये तक के भाव पर जा सकता है. लेकिन उन्हें नहीं लगता कि शेयर 45 के ऊपर जाता दिखेगा. एक्सपर्ट ने किसी BUY, SELL किसी तरह की कोई सलाह नहीं दी है. साथ ही कहा कि जहां मैनेजमेंट खराब हो वहां से निकल जाना ही बेहतर है.

सोर्स-मनी9 यूट्यूब चैनल

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.