Nifty Outlook Jan 5: निफ्टी को RSI और मूविंग एवरेज दोनों का मिल रहा सपोर्ट, 26350 के ब्रेकआउट पर 26600 तक की चाल संभव

निफ्टी ने 2026 की शुरुआत रिकॉर्ड हाई के साथ की है और 26,300 के पार निकलकर अनछुए जोन में पहुंच गया है. टेक्निकल संकेत और डेरिवेटिव्स डेटा तेजी के पक्ष में हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक 26,000 के ऊपर बने रहने पर 26,500–26,600 की चाल संभव है.

निफ्टी आउटलुक Image Credit: canva

नए साल 2026 की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हुई है. शुक्रवार को निफ्टी ने जोरदार तेजी के साथ न सिर्फ अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि पहली बार 26,300 के पार निकलकर अनछुए दायरे में प्रवेश कर गया. निफ्टी शुक्रवार को 26,328.55 पर बंद हुआ. ब्रोकरेज और एनालिस्ट्स के मुताबिक, मजबूत खरीदारी, शॉर्ट कवरिंग और डेरिवेटिव्स में आक्रामक पुट राइटिंग ने यह साफ कर दिया कि फिलहाल बाजार पर बुल्स का पूरा कंट्रोल है.

टेक्निकल चार्ट दे रहा है मजबूत संकेत

SAMCO Securities के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा के मुताबिक, निफ्टी ने लंबे समय के कंसोलिडेशन से बाहर निकलते हुए फ्रेश बुलिश फेज की शुरुआत कर दी है. इंडेक्स डेली और वीकली दोनों चार्ट पर मजबूत क्लोजिंग के साथ रिकॉर्ड हाई पर है, जो ट्रेंड की मजबूती दिखाता है. उन्होंने कहा कि निफ्टी लगातार Higher Low स्ट्रक्चर बनाए हुए है और 20-डे EMA के ऊपर मजबूती से टिका हुआ है, जिससे यह साफ है कि गिरावट पर खरीदारी हो रही है.

धमेजा के अनुसार, डेरिवेटिव्स फ्रंट पर भी तेजी के संकेत साफ नजर आ रहे हैं. 26,000 स्ट्राइक पर करीब 1.83 करोड़ पुट कॉन्ट्रैक्ट्स का ओपन इंटरेस्ट इस स्तर को मजबूत सपोर्ट बना रहा है. वहीं, कॉल राइटर्स ने निचले स्तरों से पोजीशन काटकर ऊपरी स्ट्राइक्स की ओर शिफ्ट किया है. Put-Call Ratio (PCR) बढ़कर 1.63 तक पहुंच गया है, जो बुलिश सेंटिमेंट को दर्शाता है.

RSI और मूविंग एवरेज से मिल रहा सपोर्ट

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्टरूपक डे का कहना है कि 20 EMA और 50 EMA का बुलिश क्रॉसओवर ट्रेंड को और मजबूत करता है. RSI भी अपने कंसोलिडेशन जोन से ऊपर निकल चुका है, जो मोमेंटम में तेजी का संकेत है. उनके अनुसार, जब तक निफ्टी 26,000 के ऊपर बना रहता है, तब तक Buy on Dips की रणनीति कारगर रहेगी और 26,350 के ऊपर ब्रेकआउट मिलने पर 26,600 तक की चाल देखी जा सकती है.

बजाज ब्रोकिंग की राय

Bajaj Broking के मुताबिक, निफ्टी ने पिछला स्विंग पार कर लिया है. अगर इंडेक्स मौजूदा हाई के ऊपर टिकता है तो 26,500 के बाद 26,800 तक की संभावनाएं बन सकती हैं. 26,000 के नीचे ही ट्रेंड कमजोर माना जाएगा.

शॉर्ट टर्म में ट्रेंड पूरी तरह पॉजिटिव

HDFC Securities के डिप्टी वीपी नदीश शाह ने कहा कि 26,236 और 26,325 जैसे अहम रेजिस्टेंस पार होने के बाद निफ्टी अनछुए जोन में चला गया है. अब 26,100 के आसपास मजबूत सपोर्ट बन चुका है.

वहीं, HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी के अनुसार, डेली चार्ट पर बनी लंबी बुलिश कैंडल हालिया कंसोलिडेशन से निर्णायक ब्रेकआउट का संकेत है. शॉर्ट टर्म में ट्रेंड पूरी तरह पॉजिटिव है.

इसे भी पढ़ें: इन 3 डेट फ्री स्टॉक में लगातार हिस्सेदारी बढ़ा रही सिंगापुर सरकार, 5 साल में 510% तक रिटर्न, दमदार है फंडामेंटल्स

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.