मर्जर की खबरों के बीच रॉकेट बना Nifty PSU Bank इंडेक्स, 1 महीने में 11 % रिटर्न; क्या जारी रहेगी रैली, जानें एक्सपर्ट की राय?

सरकारी बैंकों के मर्जर की योजना के बीच Nifty PSU Bank इंडेक्स पिछले एक महीने में 11% का रिटर्न दे चुका है. इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी, बैंक निफ्टी और प्राइवेट बैंक्स ने कैसा परफॉर्म किया और कौनसे सरकारी बैंक स्टॉक्स टॉप परफॉर्मर रहे, जानें.

सरकारी बैंकों के संभावित मर्जर प्लान की खबरों के बीच PSU बैंकिंग स्टॉक्स में जबरदस्त रैली देखने को मिली है. पिछले एक महीने में Nifty PSU Bank इंडेक्स का टोटल रिटर्न 11% रहा है. जबकि इसी अवधि में Nifty में 1.3%, Nifty Bank में 2.2% और Nifty Private Bank में 0.6% की बढ़त देखने को मिली है. मोटे तौर पर पिछले एक महीने में यानी 17 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के साथ ही बैंक निफ्टी और निफ्टी प्राइवेट बैंक जैसे इंडेक्स को शानदार तरीके से आउटपरफॉर्म किया है.

वहीं, अगर पिछले 18 अगस्त से 18 नवंबर के बीच के प्राइस रिटर्न को कंपेयर किया जाए, तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 20.4% का धांसू रिटर्न दिया है. जबकि, इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी का रिटर्न 4.6%, बैंक निफ्टी का 5.8% और निफ्टी प्राइवेट बैंक का रिटर्न 5.5% रहा है.

निफ्टी PSU में कौन से बैंक शामिल?

निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में सभी प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं, जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूको बैंक शामिल हैं. यह इंडेक्स सरकारी बैंकिंग सेक्टर की परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है और PSU बैंकों में होने वाली हलचल का बेंचमार्क माना जाता है.

एक महीने में कैसा रहा प्रदर्शन?

पिछले एक महीने में PSU बैंक स्टॉक्स ने जोरदार प्रदर्शन किया है, जहां निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने 11% से ज्यादा तेजी दिखाई और कई मिड-साइज सरकारी बैंकों ने डबल-डिजिट रिटर्न दिया है. NSE के डाटा के मुताबिक Bank of India और Canara Bank ने सबसे मजबूत रैली दिखाई, जबकि Indian Bank, Union Bank और SBI ने भी तेजी को सपोर्ट किया है.

स्टॉक30-Day % Change
Bank of India 19.69%
Canara Bank 18.83%
Indian Bank13.78%
Union Bank of India12.72%
SBI9.47%
Bank of Baroda8.87%
PNB8.18%
Central Bank of India5.23%
Bank of Maharashtra4.90%
Indian Overseas Bank3.66%
Punjab & Sind Bank4.36%
UCO Bank1.26%

क्या है सरकार का बैंक मर्जर प्लान

सरकार का बैंक मर्जर प्लान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 12 से कम करके 4 से 6 नेशनल बैंक बनाने की व्यापक रणनीति पर आधारित है. इसका मकसद बैंकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ ही भारतीय बैंकों को ग्लोबल कॉम्पिटिशन के लिहाज से सक्षम बनाना है. Informist की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंसोलिडेशन 2–3 चरणों में होगा और शुरुआत में 1–2 छोटे PSU बैंकों को आपस में मिलाने या उन्हें SBI या PNB जैसे बड़े बैंकों के साथ मर्ज करने की संभावना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पिछले दिनों साफ कर दिया कि सरकार अगले मर्जर रोडमैप की तैयार में जुटी है. इससे मोदी सरकार ने 2017–2020 के दौरान SBI, PNB, Union Bank, Canara Bank और Indian Bank जैसे बड़े मर्जर किए थे, जिनकी वजह से PSU बैंकों की संख्या 20 से घटकर 12 रह गई थी.

बैंकिंग स्टॉक्स पर क्या है एक्सपर्ट की राय?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि PSU बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि सेक्टर में रैली सिर्फ मर्जर थीम पर आधारित नहीं, बल्कि मजबूत फंडामेंटल्स से भी सपोर्टेड है. ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म Lakshmishree के टेक्निकल एनालिस्ट अंशुल जैन के मुताबिक, निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने हाल ही में Cup & Handle ब्रेकआउट पूरा किया है और 7,245 के ऊपर मजबूत क्लोजिंग के बाद यह इंडेक्स 8,500 का टारगेट हिट कर चुका है, जबकि अगला एक्सटेंडेड टारगेट अब 9,000 दिख रहा है. उनका कहना है कि वॉल्यूम और प्राइस पैटर्न दोनों संकेत दे रहे हैं कि अगले 3–4 हफ्तों तक तेजी बनी रह सकती है.

स्टेट बैंक के दम पर भाग रहा इंडेक्स

CNI रिसर्च के एनालिस्ट किशोर ओस्तवाल का कहना है कि पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी के पीछे मर्जर की खबरें बड़ी वजह नहीं हैं. असल में तेजी के पीछे SBI में आ रही तेजी है. करीब 10 के P/E पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्टॉक अब भी काफी अंडरवैल्यू है. NSE के डाटा के मुताबिक सितंबर के अंत तक Nifty PSU Bank में SBI का वेटेज करीब 40% है. ऐसे में जब भी SBI में तेजी आती है, तो इस इंडेक्स के बाकी स्टॉक्स में भी उसी रेश्यो में तेजी देखने को मिलती है. इस तरह आगे भी यह इंडेक्स मोटे तौर पर SBI के स्टॉक के रुख पर दिशा तय करेगा. इसके साथ ही ओस्तवाल ने SBI को अंडरवैल्यू बताते हुए इस स्टॉक को डिप पर खरीदने की सलाह देते हुए लॉन्ग टर्म के लिए 1200 रुपये तक का टारगेट दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

इस मल्टीबैगर स्टॉक में हलचल, मधुसूदन केला को फ्री में मिले लाखों शेयर! दे चुका 1900% से ज्यादा का रिटर्न

इस स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में हलचल, प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 34.7 करोड़ में हुई ब्‍लॉक डील, मुकुल अग्रवाल का भी दांव

बुधवार को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगे ये 3 शेयर, 5 साल में दे चुके हैं 1300% तक का मल्टीबैगर रिटर्न, रखें नजर

Groww का शेयर लिस्टिंग के बाद 90% तक उछला; क्या मल्टीबैगर बनेगा, या ओवर वैल्यूएशन के बोझ में टूटेगा?

राजस्‍थान सरकार के एक फैसले से बदलेगी ACME Solar की किस्मत, बढ़ेगी कमाई, शेयर भी लेंगे यू-टर्न

सरकार की नजर में चढ़े 27 भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज, 21 महीनों में हुई 600 करोड़ की ठगी, देखें पूरी लिस्ट