NSDL के शेयरों से आज हटेगा लॉक इन, 75 लाख शेयर ट्रेडिंग के लिए होंगे फ्री, निवेशकों के लिए मौका या खतरा?
IPO के वक्त से सुर्खियां बंटोरने वाली कंपनी NSDL के शेयरों में आज दोबारा हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल आज इसके शेयरों में लगा एक महीने का लॉक इन पीरियड खत्म हो रहा है. इससे 75 लाख शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे.
NSDL share lock-in period: भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी सर्विस प्रोवाइडर, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपने IPO के वक्त से चर्चा में है. लिस्टिंग के बाद से ही इसमें धमाकेदार तेजी देखने को मिली थी. इसके शेयर बुधवार, 3 सितंबर को दोबारा सुर्खियों में है. दरअसल आज इसमें लगा एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म होगा. जिससे 7.5 मिलियन यानी करीब 75 लाख शेयर ट्रेडिंग के लिए खुल जाएंगे. चूंकि NSDL के शेयर पहले से ही बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि क्या लॉक इन खुलते ही इसमें मुनाफावसूली होगी या निवेशकों के लिए ये बेहतरीन मौका होगा.
NSDL के शेयर 6 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे. तभी ये लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. इसके शेयरों में आई जबरदस्त तेजी ने निवेशकों को मालामाल बना दिया. अब इसके लॉक इन पीरियड के खत्म होने से इसके शेयरों में आज दोबारा हलचल देखने को मिल सकती है. लॉक-इन के खत्म होने से कंपनी के 75 लाख शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे, जो कुल इक्विटी का 4% हिस्सा है. Alternative and Quantitative Research के मुताबिक मौजूदा बाजार कीमत के हिसाब से इन शेयरों का मूल्य लगभग ₹1,000 करोड़ है.
नवंबर में हटेगा 3 महीने वाला लॉक इन
75 लाख शेयरों के अलावा 8 मिलियन शेयरों (4% अतिरिक्त इक्विटी) पर लगा तीन महीने का लॉक इन भी 3 नवंबर को खत्म होगा, जिसके साथ ये अतिरिक्त शेयर भी ट्रेडिंग के लिए खुल जाएंगे. जिससे निवेशक और शेयरों में पैसा लगा सकेंगे.
किसे होगा फायदा?
लॉक इन खत्म होने से उन निवेशकों को फायदा होगा जो NSDL के शेयर में मिड-टू-लॉन्ग टर्म पोटेंशियल देख रहे हैं, क्योंकि लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद शेयरों की लिक्विडिटी में इजाफा होगा, हालांकि शेयर पर दबाव भी देखने को मिल सकता है.
इन दो चीजों पर टिकी निगाहें
National Securities Depository Ltd. (NSDL) के शेयरों का आज एक और तीन महीने वाला लॉक इन खत्म हो जाएगा, जिससे अतिरिक्त शेयरों में दांव लगाने का मौका होगा. चूंकि NSDL के शेयर पहले से ही काफी ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि क्या निवेशक मुनाफावसूली करेंगे, या इसमें और निवेश करके इसे नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ये कर्जमुक्त कंपनी बांटेगी बोनस, शेयरों ने मचाया तहलका, बनाया नया ऑल टाइम हाई, दे चुकी है 11100% का धांसू रिटर्न
शेयरों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
NSDL के शेयरों ने अपने लिस्टिंग के बाद जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 6 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से अब तक 18 ट्रेडिंग सेशन्स में से 12 दिन शेयरों में तेजी रही है. शेयर अभी भी अपने IPO प्राइस ₹800 से 60% ऊपर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने शुरुआती सेशन्स में ₹1,425 का हाई बनाया था, जिसके बाद मामूली करेक्शन आया. मंगलवार को NSDL का शेयर ₹1,277.55 पर बंद हुआ था.