NSDL का शेयर 1200 रुपये से आया नीचे, क्या खरीदारी का है मौका? एक्सपर्ट ने दी सलाह… अभी करें ये काम
NSDL Share: एनएसडीएल का शेयर 880 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था, जो कि इसके 800 रुपये प्रति शेयर के इश्यू की तुलना में 10 फीसदी का प्रीमियम था. निवेशक अब इस उलझन में हैं कि क्या एनएसडीएल के शेयर में मौजूदा दर पर खरीदारी की जाए या नहीं. एक्सपर्ट ने निवेशकों को अहम सलाह दी है.
NSDL Share: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर की रफ्तार अब थम गई है. शेयर अब 1200 रुपये से नीचे आ चुका है. मार्केट में डेब्यू के साथ ही जोरदार छलांग लगाने वाला एनएसडीएल का शेयर बुधवार 20 अगस्त को 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 1,189.50 रुपये बंद हुआ, जबकि बीते दिन ये 1211 रुपये के करीब क्लोज हुआ था. इस गिरावट के बावजूद 6 अगस्त को लिस्ट होने वाला यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 800 रुपये से करीब 48 फीसदी ऊपर बना हुआ है.
जोरदार रिटर्न
एनएसडीएल का शेयर 880 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था, जो कि इसके 800 रुपये प्रति शेयर के इश्यू की तुलना में 10 फीसदी का प्रीमियम था. लिस्टिंग के बाद, शेयर 920 रुपये प्रति शेयर के दिन के हाई लेवल पर पहुंचा था. एनएसडीएल के शेयर 1,425 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचे थे, जिससे निवेशकों को लगभग 80 फीसदी का रिटर्न मिला था.
बीएसई ने एनएसडीएल को शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस उपाय के तहत रखा है, जो शेयर कीमतों में बढ़ती अस्थिरता के बारे में निवेशकों को सावधान करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फ्रेमवर्क है.
एनएसडीएल के शेयर खरीदें या नही?
निवेशक अब इस उलझन में हैं कि क्या एनएसडीएल के शेयर में मौजूदा दर पर खरीदारी की जाए या नहीं. लक्ष्मी श्री सिक्योरिटी के HoR अंशुल जैन ने एनएसडीएल के शेयर पर निवेशकों को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इस वक्त नई खरीदारी स्टॉक में न करें. क्योंकि शेयर अब बेस बनाएगा. इसलिए आईपीओ के बेस तक इंतजार करें.
एनएसडीएल का वित्तीय प्रदर्शन
जून 2025 तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 77.82 करोड़ रुपये की तुलना में साल-दर-साल 15.16 फीसदी बढ़कर 89.62 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, ऑपरेशनल रेवेन्यू एक साल पहले के 337.29 करोड़ रुपये से 7.49 फीसदी घटकर 312.02 करोड़ रुपये रह गया. कुल खर्च घटकर 228.03 करोड़ रुपये रह गया.
एनएसडीएल का आईपीओ
एनएसडीएल का 4,011 करोड़ रुपये का आईपीओ 1 अगस्त को बोली बंद होने तक 41 गुना सब्सक्राइब हुआ था. प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने सबसे अधिक बोली लगाई थी और अपने रिजर्व कोटे से 104 गुना अधिक सब्सक्राइब किया, इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (35 गुना) और रिटेल निवेशकों (7.7 गुना) का स्थान रहा. यह इश्यू 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बोली के लिए खुला था.
शेयरों की बिक्री नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एसयूयूटीआई के द्वारा की गई थी.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.