Grow, Angle One और Zerodha का 65 फीसदी बाजार पर कब्जा, हर 4 में से 3 इनका कस्टमर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सक्रिय निवेशक की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई. 2024 में NSE के निवेशकों में 1.52 करोड़ नए एक्टिव निवेशक जुड़ें जिसमें प्रमुख ब्रोकर कंपनी ग्रो, एंजेल वन और जीरोधा से सबसे अधिक संख्या आए हैं.

आज के दौर में निवेश करने के लिए नए और आमतौर पर पुराने निवेशक भी Grow, Angle One और Zerodha जैसे ब्रोकर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सक्रिय निवेशक की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई. 2024 में NSE के निवेशकों में 1.52 करोड़ नए एक्टिव निवेशक जुड़े हैं.
इन नए निवेशकों में से तकरीबन 65 फीसदी से अधिक यानी लगभग 1 करोड़ यूजर तीन प्रमुख ब्रोकर्स प्लेटफॉर्म- ग्रो, एंजेल वन और जीरोधा के जरिये आए हैं. इन ब्रोकर प्लेटफॉर्म की मदद से निवेशकों की संख्या में काफी वृद्धि आई है.
एक्टिव निवेशकों की संख्या 5 करोड़ के पार
साल-दर-साल के आधार पर दिसंबर 2024 तक, NSE के एक्टिव निवेशकों की संख्या 44 फीसदी की बढ़त के साथ 5.01 करोड़ अकाउंट्स हो गए. दिसंबर तक, 1.52 करोड़ नए जुड़े निवेशकों की बात करें तो उनमें से तकरीबन 40 फीसदी यानी 60.66 लाख इन्वेस्टर्स ग्रो से आए हैं. उसके बाद 17.5 फीसदी यानी 26.56 लाख नए निवेशकों के साथ एंजेल वन दूसरे स्थान पर है और 15.2 लाख नए इन्वेस्टर्स के साथ यानी 10 फीसदी निवेशकों के साथ जीरोधा तीसरे स्थान पर है.
इन एप्लीकेशन ने एक्टिव निवेशकों की संख्या में काफी ज्यादा वृद्धि की है. इसका श्रेय काफी हद तक बाजार में आई तेजी को ज्यादा है जिसमें निफ्टी 50, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 जैसे इंडेक्स ने पिछले कुछ समय में मजबूत तेजी दर्ज की है.
छोटे ब्रोकर प्लेटफॉर्म से भी जुड़े निवेशक
प्रमुख तीन ब्रोकर्स प्लेटफॉर्म के अलावा, कुछ छोटे एप्लीकेशन के जरिये भी नए निवेशकों की एंट्री हुई है. स्टॉक ब्रोकर और फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Moneylicious सिक्योरिटीज के एक्टिव यूजर में भी 200 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद उसका यूजर बेस 9.33 लाख हो गया. इस बढ़त के साथ इस सेक्टर में पहले से मौजूद प्लेटफॉर्म जैसे Paytm Money, 5Paisa और IIFL सिक्योरिटीज को भी Moneylicious सिक्योरिटीज ने पीछे छोड़ दिया.
Latest Stories

इस Debt Free PSU Stock पर लगाएं दांव, 5% डिविडेंट यील्ड, Yes Securities ने दिया तगड़ा टारगेट

Eternal बनी मार्केट की राइजिंग स्टार, मार्केट कैप 3.26 लाख करोड़ के पार, HAL-Titan को पछाड़ा

इस शराब बनाने वाली कंपनी पर बुलिश हुई InCred Equities, कहा- अभी 73% तूफानी तेजी आनी है बाकी
