25,129 का ऑलटाइम बनाकर गिरा निफ्टी, सेंसेक्स में 73 अंक की बढ़त, IT शेयरों में दिखी शानदार तेजी
आज निफ्टी ने 25,129 का नया ऑलटाइम हाई बनाया. सेंसेक्स में भी 73 अंक की तेजी रही, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 21 में गिरावट रही. आज के कारोबार में बैंक, ऑटो और एफएमसीजी दबाव में कारोबार करते नजर आए.

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन निफ्टी ने 25,129 का नया ऑलटाइम हाई बनाया. लेकिन कुछ ही देर में में ऊपरी स्तर से 77 अंक गिरकर 34 अंक की तेजी के साथ 25,052 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 73 अंक बढ़कर 81,785 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में तेजी और 21 में गिरावट रही. आज के कारोबार में बैंक, ऑटो और एफएमसीजी दबाव में कारोबार करते नजर आए.
निफ्टी के टॉप गेनर
आज के टॉप गेनर में LTIMindtree ( 6फीसदी ), ट्रेन्ट (5.24 फीसदी), विप्रो (3.37 फीसदी), भारती एयरटेल (2.21 फीसदी) शामिल रहे.
निफ्टी के टॉप लूजर
आज के निफ्टी के टॉप लूजरो में वरुन बेवरेज (2.35 फीसदी ), मैरिको (2.06 फीसदी), अडाानी पॉवर (1.92 फीसदी), अम्बुजी सीमेंट (1.29 फीसदी) शामिल रहे.
किन सेक्टरों में रही तेजी और किन सेक्टरों में रही गिरावट
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. जबकि, बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट रही.
कल बाजार ने फ्लैट कारोबार किया था
कल, 27 अगस्त को सेंसेक्स 13 अंक की तेजी के साथ 81,711 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 7 अंक की तेजी के साथ 25,017 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी थी और निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट और 18 में तेजी देखी गई थी.
Latest Stories

Infosys Q2 Result: 13% बढ़कर 7364 करोड़ हुआ प्रॉफिट, 23 रुपये का डिविडेंड घोषित, ब्रोकरेज बुलिश

9 अक्टूबर को लगा था बैन, अब विदेश मंत्रालय के एक फैसले ने बदल दी किस्मत; 16 फीसदी भागा शेयर

Closing Bell: दिवाली से पहले बाजार का धमाका, सेंसेक्स-निफ्टी में 1-1% की बढ़त; निवेशकों ने कमाए 7 लाख करोड़
