NSE IPO को लेकर गजब का माहौल, अनलिस्टेड मार्केट में 3 महीने में 4 गुना बढ़े शेयरधारक, कीमत 45% बढ़ी
NSE के आगामी IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. मार्च 2024 से जून 2024 के बीच NSE के शेयरधारकों की संख्या 39 हजार से बढ़कर 1.6 लाख हो गई है. अनलिस्टेड शेयर का भाव भी 45 प्रतिशत बढ़कर 2,250 रुपये तक पहुंच गया है.
NSE IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का IPO जल्द ही आ सकता है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इसी उम्मीद से पिछले तीन महीनों में अनलिस्टेड मार्केट में NSE के शेयरधारकों की संख्या चार गुना बढ़कर 1.6 लाख से ज्यादा हो गई है. सेबी से मंजूरी मिलने के बाद यह देश का सबसे बड़ा IPO बन सकता है. अनलिस्टेड मार्केट में NSE के शेयरों की कीमत भी 45 फीसदी बढ़ चुकी है. आइए जानते हैं इस IPO से जुड़ी अहम बातें. NSE में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. मार्च में जहां 39,201 शेयरधारक थे, वहीं जून तक यह संख्या 1.6 लाख पहुंच गई. IPO को लेकर निवेशकों में उत्साह है और इसी वजह से अनलिस्टेड शेयरों की कीमत भी इस दौरान 1550 रुपये से बढ़कर 2,275 रुपये हो गई है.
IPO की संभावित कीमत और आकार
मिंट के रिपोर्ट के मुताबिक, इस IPO की कीमत वर्तमान कीमत से ज्यादा होगी. और प्रति शेयर कीमत 12,800 रुपये तक जा सकती है. अगर NSE के मौजूदा शेयरधारक 5 फीसदी शेयर बेचते हैं तो IPO का आकार 35,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. सेबी के नियमों के मुताबिक जिन कंपनियों की मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक होती है, वे शुरुआती पब्लिक ऑफर में केवल 5 प्रतिशत इक्विटी ही जारी कर सकती हैं. वहीं, 2 साल में 10 फीसदी और 5 साल में 25 फीसदी फ्री फ्लोट अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें- आज दो टुकड़ों में बंटेंगे Paras Defence के शेयर, स्टॉक स्प्लिट ने फूंकी जान, 9 फीसदी उछले
IPO में देरी की वजह
NSE का IPO पिछले 9 साल से लटका हुआ था. इसकी वजह सेबी द्वारा कोलोकेशन मामले में की गई जांच थी. हाल ही में NSE ने 1,400 करोड़ रुपये का भुगतान करके यह मामला सुलझाया है. अब सेबी की मंजूरी मिलने का इंतजार है. सेबी की मंजूरी मिलते ही NSE IPO के लिए मर्चेंट बैंकर्स और वकीलों को नियुक्त करेगा. इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट तैयार कर बोर्ड और सेबी को भेजे जाएंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही NSE का IPO लॉन्च हो सकता है.
LIC की NSE में बड़ी हिस्सेदारी
मार्च 2025 तक के आंकड़ों से पता चला है कि LIC ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर इसे अपनी टॉप 6 सबसे मूल्यवान होल्डिंग्स में शामिल कर लिया है. सरकारी बीमा कंपनी के पास अब NSE में 10.7 फीसदी की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है. LIC के पास NSE के 26.53 करोड़ शेयर हैं. अनलिस्टेड मार्केट में NSE के शेयरों की कीमत 2,389 रुपये प्रति शेयर होने से LIC की इस होल्डिंग की कुल वैल्यू 63,374 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह राशि NSE को LIC की सबसे बड़ी इक्विटी होल्डिंग्स में से एक बनाती है.