शुगर कंपनियों में एक साल से मंदी, फिर भी इन 2 स्टॉक्स ने दिया 47 फीसदी तक रिटर्न, जानें कैसे किया कमाल

हाल के दिनों में शुगर स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली है. इससे इतर 2 शुगर स्टॉक्स ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. Balrampur Chini और EID Parry जैसे चुनिंदा शेयर जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं. Balrampur Chini ने बीते एक साल में करीब 37 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं EID Parry ने करीब 47 फीसदी का फायदा दिया है. आइए इस रैली की वजह जानते हैं

शुगर स्टॉक्स. Image Credit: Canva

भारतीय शेयर बाजार में जब ज्यादातर शुगर कंपनियों के निवेशक घाटे में डूबे हुए हैं, लेकिन दो कंपनियों के शेयर ऐसे हैं जो इस गिरावट के दौर में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं Balrampur Chini Mills Ltd. और EID Parry (India) Ltd. की, जिनके शेयर बीते एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुके हैं. वहीं कुछ कंपनियां अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी तक टूट गए हैं. आइए इसकी वजह जानते हैं.

जब बाकी शेयर गिरे, लेकिन ये शेयर भरे उड़ान

कम कर्ज का असर

Balrampur और EID Parry की बैलेंस शीट मजबूत है. इन कंपनियों ने अपने कर्ज को काबू में रखा है, जिससे ब्याज का बोझ कम हुआ और मुनाफा ज्यादा हुआ. Balrampur Chini डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.69 है. वहीं EID Parry पर डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.34 है.

कारोबार में विविधता

इन कंपनियों ने सिर्फ चीनी पर निर्भर ना रहकर, एथेनॉल, बायो-एनर्जी और पावर जनरेशन जैसे क्षेत्रों में भी काम शुरू किया है. इससे उनका रेवेन्यू स्थिर बना रहता है, चाहे चीनी के दाम ऊपर जाएं या नीचे.

मजबूत वित्तीय नतीजे

कंपनियों का मुनाफा, ऑपरेटिंग मार्जिन और कैश फ्लो लगातार बेहतर रहा है. इससे निवेशकों का भरोसा बना हुआ है.

Balrampur Chini का फाइनेंशियल

सोर्स-स्क्रीनर

EID Parry का फाइनेंशियल

सोर्स-स्क्रीनर

ना के बराबर प्रमोटर गिरवी

जहां अन्य कंपनियों में प्रमोटरों ने अपने शेयर गिरवी रखे हैं, वहीं Balrampur और EID Parry में ऐसा नहीं है. यह निवेशकों के लिए भरोसेमंद संकेत है.

एक साल के हाई से 41 फीसदी तक टूटे ये शेयर

बाकी कंपनियां क्यों पीछे रह गई?

इनमें ऑपरेशनल समस्याएं, कम मार्जिन और प्रमोटरों की हिस्सेदारी को गिरवी रखने जैसी समस्याएं भी हैं. इसके अलावा, शुगर इंडस्ट्री पर सरकार की नीतियों और मौसम की मार का खासा असर होता है, जिससे रिस्क और बढ़ जाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.