इन लोगों को सस्ते में मिलेगा NTPC Green का IPO, जानें पात्रता, अलॉटमेंट डेट
NTPC Green IPO: फाइनली एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो चुका है. सब्सक्रिप्शन और अलॉटमेंट की तारीख भी आ चुकी है. यहां जानें सब कुछ.
NTPC Green Energies Limited के IPO का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस IPO पर निगाह जमा कर रखने वालों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि कंपनी ने रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस यानी RHP फाइल कर दिया है. 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी ने अपने IPO के प्राइस बैंड की जानकारी दे दी है, इसके अलावा आपको बताएंगे IPO कब खुलेगा और कब तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, अलॉटमेंट कब होगा? आपके अकाउंट में शेयर्स कब तक आ जाएंगे और सबसे खास बात, किन लोगों को यह IPO डिस्काउंट में मिलेगा, चलिए सब बताते हैं.
NTPC Green Price Band?
NTPC Green IPO का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर है.
कब खुलेगा IPO?
आईपीओ 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा.
NTPC Green IPO Allotment की तारीख?
25 को IPO फाइनलाइज हो जाएगा. इस दिन अलॉटमेंट किया जाएगा. 26 नवंबर तक आपके डीमैट अकाउंट में शेयर्स आ जाएंगे.
डिस्काउंट पर किसे मिलेगा शेयर?
बता दें कि कंपनी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर्स रिजर्व में रखे गए हैं. NTPC Green के 200 करोड़ रुपये के शेयर्स कंपनी के एलिजिबल कर्मचारियों के लिए होंगे. यही नहीं कर्मचारियों को 5 रुपये डिस्काउंट पर शेयर्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO के प्राइस बैंड का ऐलान, जानें लॉट साइज, इश्यू डेट और डिस्काउंट
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.