40000 के स्कूटर के दम पर उछला OLA का शेयर, लगाई 13 फीसदी से अधिक की छलांग
Ola ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए Ola Gig, S1 Z Electric Scooter लॉन्च करने की घोषणा की. बुधवार, सुबह एनएसई पर Ola Electric के शेयर 13.50 फीसदी (11:40 AM) की बढ़त के साथ 83.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

Ola Electric Mobility के शेयरों में बुधवार, 27 नवंबर को भारी उछाल देखने को मिला. कंपनी ने मंगलवार को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए Ola Gig, S1 Z Electric Scooter जैसे सस्ते स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की थी. कंपनी के इस ऐलान का असर ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों पर आज नजर आया. बुधवार की सुबह (11:40 AM) NSE पर Ola Electric के शेयर 13.50 फीसदी की बढ़त के साथ 83.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
Ola के शेयर बने रॉकेट
बीते दिन ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 73.47 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे. Ola Electric के शेयरों में पिछले तीन महीनों में 34.13 फीसदी की गिरावट देखी गई. हालांकि, बुधवार, 27 नवंबर को इसके शेयरों में 13 फीसदी की उछाल दिखा. पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर में 19.35 फीसदी की बढ़त देखी गई.
Ola ने लॉन्च किए दो स्कूटर
Ola ने भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट में एक बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने मंगलवार, 26 नवंबर को दो स्कूटर की लॉन्चिंग की थी जिसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है. Ola Gig और Ola S1 Z. ओला गिग में दो वैरिएंट शामिल हैं. गिग और गिग प्लस. ये खासतौर पर गिग वर्कर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ओला गिग की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है वहीं गिग प्लस की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है.
शुरू हुई बुकिंग
S1 Z की कीमत 59,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है वहीं S1 Z प्लस की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है. ओला ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग की शुरू कर दी है. खरीदार 499 रुपये में स्कूटर को बुक कर सकते हैं. कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल का कहना है कि स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Infosys Buyback: 19% प्रीमियम पर Rs 1800 में शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, 18000 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Vikram Solar Vs ACME Solar: सोलर का नया स्टार कौन? किसका फाइनेंशियल मजबूत और कौन ऑर्डर बुक का राजा

52 वीक हाई से 50 फीसदी टूटा ये स्टॉक, PE रेशियो भी ज्यादा; लिस्टिंग से दे चुका है 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
