ऑल टाइम लो पर पहुंचे OLA के शेयर, एक साल में 48 फीसदी टूटे; 14 जुलाई को आएगा Q1 का रिजल्ट
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लगातार गिरते हुए 39.76 रुपये के ऑल टाइम लो पर पहुंच गए हैं और एक साल में 48 फीसदी टूट चुके हैं. जून में बिक्री 45 फीसदी घटकर 20,189 यूनिट पर आ गई और मार्केट शेयर भी 46 फीसदी से गिरकर 19 फीसदी रह गया. 14 जुलाई को कंपनी अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी.
OLA Electric Share Price: आज 11 जुलाई को शेयर मार्केट में 600 अंकों की भारी गिरावट देखी गई. इस गिरावट से ओला इलेक्ट्रिक भी अछूता नहीं रहा और इसके शेयरों में भी गिरावट देखी गई है. जहां इसके शेयर 0.53 फीसदी गिरकर ये अपने ऑल टाइम लो 39.76 रुपये पर पहुंच गए. यह लगातार पांचवां सत्र है जब इसके शेयरों में गिरावट देखी गई है. पिछले एक साल में इसके शेयर 48 फीसदी टूट चुके हैं. शेयरों में यह गिरावट कंपनी के 14 जुलाई को आने वाले क्वार्टर रिजल्ट से पहले हुई है. लगातार कमजोर बिक्री और खराब वित्तीय प्रदर्शन के चलते यह गिरावट देखी जा रही है.
कंपनी का निराशाजनक प्रदर्शन
बिक्री के मामले में कंपनी ने जून में सिर्फ 20 हजार 189 यूनिट ही बेची है. यह आंकड़ा सालाना दर पर भारी कमी को दिखाता है. इसके अलावा, पिछले वर्ष जून 2024 में जहां इसकी बाजार हिस्सेदारी 46 फीसदी थी, वहीं अब यह घटकर सिर्फ 19 फीसदी रह गई है. वित्त वर्ष 2025 के क्वार्टर 4 में कंपनी का नेट लॉस पिछले साल 2024 के तुलना में 417 करोड़ से बढ़कर 870 करोड़ हो गया है. कंपनी की रेवेन्यू में सालाना आधार पर 59.48 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है, जो 1508 करोड़ से घटकर 611 करोड़ रह गई है.
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ऑल टाइम लो पर पहुंचने के बाद सुधार के साथ 11 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर 40.00 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप 17,630 करोड़ है. इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 158 रुपये और न्यूनतम स्तर 39.8 रुपये रहा है. वर्तमान में इसका बुक वैल्यू 11.7 रुपये है जबकि डिविडेंड यील्ड शून्य है. कंपनी की रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड -28.1 प्रतिशत और रिटर्न ऑन इक्विटी -108 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- Suzlon Energy में अभी भी है दम, कराएगा ताबड़तोड़ कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने दिया हैरान करने वाला टारगेट
क्या करती है कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक देश की एक प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है. इसकी स्थापना 2017 में हुई थी. कंपनी स्कूटर के अलावा मुख्य रूप से उनके पुर्जे जैसे बैटरी पैक, मोटर और व्हीकल फ्रेम बनाती है. ये सभी प्रोडक्ट ओला फ्यूचर फैक्टरी में बनाए जाते हैं. ओला की प्रोडक्ट रेंज में कई मॉडल शामिल हैं जैसे Ola S1 Pro, Ola S1 Air, Ola S1 X+, और Ola S1 X शामिल हैं.