इस सोलर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में लगा अपर सर्किट, ग्रीन एनर्जी में लगातार बढ़ा रही कदम

कंपनी का मार्केट कैप 4,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ऑर्डर बुक 2,500 करोड़ रुपये से अधिक है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 122 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 1000 रुपये का लो और 2,797 रुपये का हाई बनाया है.

सोलर स्टॉक Image Credit: Canva

Oriana Power Share Price: सोलर पावर कंपनी Oriana Power Limited के शेयर एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं. इसका असर कल इसके शेयरों पर देखने को मिला था. अब कंपनी ने सीमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. कंपनी को राजस्थान में 75 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट विद बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) लगाने का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू लगभग 476.13 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 121 फीसदी चढ़ चुके हैं.

सोर्स-NSE

ग्रीन एनर्जी में बढ़ता कदम

इससे पहले Oriana Power ने Solar Energy Corporation of India (SECI) की ई-नीलामी में सालाना 60,000 मीट्रिक टन ग्रीन अमोनिया क्षमता हासिल की थी. यह क्षमता 52.25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से Madhya Bharat Agro Products Limited को सप्लाई की जाएगी. कंपनी का यह कदम भारत के क्लीन एनर्जी गोल्स को आगे बढ़ाने में अहम साबित होगा.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

2013 में स्थापित Oriana Power दो मुख्य सेगमेंट में काम करती है.

ओरियाना पावर ने अब तक अपने लिस्टिंग के बाद से न तो कभी डिविडेंड दिया है और न ही स्टॉक स्प्लिट या बोनस शेयर जारी किए हैं.

मार्च 31, 2025 तक कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 998.07 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 158.55 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें- छोटा शेयर, बड़ा फायदा! कंपनी ने बोनस शेयर देने का किया ऐलान, इस पर ना मात्र का कर्ज

शेयर और ऑर्डर बुक

सोमवार को Oriana Power Ltd का शेयर 5 फीसदी अपर सर्किट लगाकर 2,223.25 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 4,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ऑर्डर बुक 2,500 करोड़ रुपये से अधिक है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 122 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 1000 रुपये का लो और 2,797 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स-TradingVIEW

इसे भी पढ़ें- ये छुटकू बैंक कराएगा हैवी कमाई! SBI Securities ने जताया भरोसा और बताई वजह; लगा सकते हैं पैसे

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.