रेलवे बोर्ड से इस कंपनी को मिला 60 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, 2200 करोड़ का ऑर्डर बुक; 5 साल में 278% रिटर्न

ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को रेलवे बोर्ड से 60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसे इसकी सब्सिडियरी ओरिएंटल फाउंड्री पूरा करेगी. कंपनी को 1.05 लाख कॉन्स्टेंट साइड बेरर सप्लाई करने का ठेका मिला है जिसे 18 महीने में पूरा करना होगा. कंपनी के पास इस समय 2242 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है.

ओरिएंटल रेल को रेलवे बोर्ड से 60 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. Image Credit: CANVA

Oriental Rail Infrastructure: रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी Oriental Rail Infrastructure Ltd को इंडियन रेलवे बोर्ड से करोड़ों का नया ऑर्डर मिला है. कंपनी की सब्सिडियरी ओरिएंटल फाउंड्री प्राइवेट लिमिटेड को 1 लाख 5 हजार कांस्टेंट साइड बेरर सप्लाई करने का ठेका दिया गया है. यह सौदा करीब 60 करोड़ रुपये का है और इसे अगले 18 महीनों में पूरा किया जाएगा. इस डील से कंपनी के कारोबार और निवेशकों के भरोसे को और मजबूत होने की उम्मीद है.

रेलवे बोर्ड से 60 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी की सब्सिडियरी ओरिएंटल फाउंड्री को 1 लाख 5 हजार कांस्टेंट साइड बेरर बनाने और सप्लाई करने का काम सौंपा गया है. इस डील की कुल कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये है और इसे डेढ़ साल में पूरा करना होगा. पेमेंट की शर्तो के मुताबिक 90 फीसदी रकम डिस्पैच के समय मिलेगी जबकि बाकी 10 फीसदी सप्लाई पूरी होने के बाद मिलेगी.

तिमाही रिजल्ट में बढ़ा मुनाफा

कंपनी के तिमाही नतीजो में नेट सेल्स 4.2 फीसदी घटकर 117.90 करोड़ रुपये रही जबकि मुनाफा मामूली बढ़कर 5.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वार्षिक नतीजो में नेट सेल्स 14 फीसदी बढ़कर 602.22 करोड़ रुपये रही और मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर 29.22 करोड़ रुपये रहा. कंपनी और इसकी सब्सिडियरी के पास इस समय लगभग 2242 करोड़ रुपये के ऑर्डर मौजूद हैं. यह दिखाता है कि आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ और रेवेन्यू बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

विषयविवरण
कंपनीOriental Rail Infrastructure Ltd
सब्सिडियरीOriental Foundry Pvt Ltd
नया कॉन्ट्रैक्ट1,05,000 Constant Side Bearer सप्लाई करने का ऑर्डर
कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू₹60 करोड़
समय सीमा18 महीने (1.5 साल)
पेमेंट शर्तें90% डिस्पैच पर, 10% सप्लाई पूरी होने के बाद
ऑर्डर बुक वैल्यू₹2242 करोड़
तिमाही नतीजेनेट सेल्स: ₹117.90 करोड़ (↓4.2%), मुनाफा: ₹5.87 करोड़ (↑)
वार्षिक नतीजेनेट सेल्स: ₹602.22 करोड़ (↑14%), मुनाफा: ₹29.22 करोड़ (↑3%)
शेयर प्राइस (29 अगस्त)₹165 (↑4.39%)
मार्केट कैप₹1091 करोड़
52 हफ्ते का हाई/लो₹369 / ₹137
स्टॉक P/E37.3
बुक वैल्यू प्रति शेयर₹53.7
डिविडेंड यील्ड0.06%
ROCE11.1%
ROE9.23%
फेस वैल्यू₹1
पिछले 5 साल का रिटर्न278%
स्थापना वर्ष1991
BSE लिस्टिंग24 जुलाई 1996

कैसा है स्टॉक्स का प्रदर्शन

ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर 29 अगस्त को 4.39 फीसदी की तेजी के साथ 165 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1091 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 369 रुपये और निचला स्तर 137 रुपये रहा है. कंपनी का स्टॉक पीई 37.3 है जबकि प्रति शेयर बुक वैल्यू 53.7 रुपये है. इसका डिविडेंड यील्ड 0.06 फीसदी है. वहीं, आरओसीई 11.1 फीसदी और आरओई 9.23 फीसदी दर्ज किया गया है. कंपनी का फेस वैल्यू 1 रुपये है. पिछले पांच साल में इसने 278 फीसदी का रिटर्न दिया.

ये भी पढ़ें- मात्र 6 महीने में 113 फीसदी का रिटर्न, अब मिला 350 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रखें इस सोलर कंपनी का शेयर

क्या करती है कंपनी

ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड 30 साल पुरानी कंपनी है जो भारतीय रेल के प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है. कंपनी की शुरुआत 1991 में हुई थी और उस समय इसने वेनियर और रेलवे से जुड़े प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग से अपने कारोबार की नींव रखी. कंपनी 24 जुलाई 1996 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE में लिस्ट हुई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.