भारत-पाक तनाव से बाजार में घबराहट, निवेशकों में डर का माहौल, India VIX दे रहा ये संकेत!

शुक्रवार 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने घरेलू शेयर बाजार में घबराहट बढ़ा दी है. निवेशकों के मन में डर का माहौल देखा गया, जिसका असर बाजार के आंकड़ों पर साफ नजर आया. आइए जानते हैं कि इंडिया का वोलैटिलिटी इंडेक्स क्या कहता है?

NSE Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

India VIX: 9 मई के कारोबारी सत्र में बाजार में भारी दबाव देखने को मिला. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने घरेलू शेयर बाजार में भारी घबराहट पैदा कर दी है. शुक्रवार सुबह बाजार खुलते ही निवेशकों की बेचैनी साफ नजर आई, जिससे India VIX 8 फीसदी तक उछल गया. India VIX बाजार की वोलैटिलिटी यानी संभावित अस्थिरता को मापता है.

बढ़ती वोलैटिलिटी

शुक्रवार सुबह 9:40 बजे India VIX 7.52 फीसदी बढ़कर 21 के स्तर को पार कर गया. इसका मतलब है कि निवेशक अब बाजार को लेकर बेहद अलर्ट हैं और आगे उन्हें ऐसा लगता है कि बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.

सोर्स-TradingView

बाजार में गिरावट का असर

आखिर इस गिरावट की वजह क्या है?

पिछली रात, 8 मई को भारत-पाक सीमा पर बड़े पैमाने पर गोलीबारी और ड्रोन से हमलों की खबरें आई. पाकिस्तान ने खासकर जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरबेस जैसे सेंसिटिव जगहों पर हमला किया. ऐसे में निवेशकों में बाजार को लेकर डर का माहौल है, कुछ बिकवाली कर रहे हैं तो कुछ नई पोजिशन लेने से बच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- भारत-पाक टेंशन से टूटा बाजार, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला, सेंसेक्स 80,000 के नीचे आया

इतिहास क्या कहता है?

अगर इतिहास को देखें तो जब भी ऐसे युद्ध जैसे हालात हुए हैं, बाजार में थोड़े समय के लिए गिरावट आती है, लेकिन लंबे समय में बाजार फिर संभलकर तेजी दिखाता है. हालांकि, दूसरी तरफ डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है क्योंकि माना जा रहा है कि सरकार इन सेक्टर में ज्यादा खर्च करेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.