केबल बनाने वाली कंपनी के शेयरों में आएगी जोरदार तेजी, PL Capital ने दी ‘BUY’ रेटिंग- मिलेगा 25% रिटर्न!

बाजार में दबाव का माहौल है, जिससे अच्छी कंपनी के शेयर भी कुछ हद तक गिर गए हैं. बाजार में कुछ ऐसे निवेशक, जिन्हें ऐसे स्टॉक की तलाश है जो अच्छा-खासा रिटर्न दे सकें, तो इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज ने इसके लिए शानदार टारगेट दिया है.

Polycab India शेयर प्राइस टारगेट. Image Credit: Canva

Target Price Polycab India Share: हाल ही में Polycab India ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए घरेलू कारोबार में जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस PL Capital ने इस पर अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ब्रोकरेज ने इसके लिए टारगेट प्राइस के साथ और भी बहुत कुछ बताया है जो इसके निवेशकों या जो इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

घरेलू कारोबार में 26.5 फीसदी की बढ़ोतरी

Polycab का घरेलू वायर और केबल बिजनेस Q4FY25 में 26.5 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 2.24 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. इस ग्रोथ के पीछे मिड-टीन लेवल की वॉल्यूम ग्रोथ और घरेलू केबल की स्ट्रॉंग डिमांड रही.

अंतरराष्ट्रीय कारोबार में गिरावट

अगर कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी के विदेशी व्यापार में इस तिमाही 23.6 फीसदी की गिरावट आई है.

भविष्य की रणनीति क्या है?

Polycab ने पहले ही 2,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट LEAP के टारगेट को एक साल पहले हासिल कर लिया है. अब कंपनी अगले पांच वर्षों में 15 फीसदी से ज्यादा सालाना रेवेन्यू और मुनाफा ग्रोथ का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसके साथ EBITDA मार्जिन को 11–13 फीसदी के बीच बनाए रखने की योजना है.

इसे भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की इस कंपनी का निवेशकों को तोहफा, देगी 1100 फीसदी डिविडेंड, रखें स्टॉक्स पर नजर!

ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट?

PL Capital ने Polycab को ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 7,152 रुपये बताया है. अभी यह स्टॉक 5,695 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, इस लिहाज से निवेशकों को 25 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

बीते एक महीने में शेयर ने निवेशकों को 14 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में 4 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल