गिरते बाजार में भी Kalyan Jewellers का दिखा जलवा, निवेशकों को मिल सकता है डिविडेंड, रखें रडार पर!

Kalyan Jewellers ने अपने मजबूत तिमाही नतीजों और डिविडेंड की घोषणा से बाजार की गिरावट को मात दी है. जहां भारत-पाक संघर्ष के चलते शुक्रवार को Sensex 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया, वहीं Kalyan Jewellers के शेयरों में 3 फीसदी तक की बढ़त देखी गई.

कल्याण ज्वेलर्स. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Kalyan Jewellers Dividend: शुक्रवार को भारतीय बाजार अच्छा नहीं रहा. एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, वहीं Kalyan Jewellers के शेयरों में तेजी देखी गई. कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों और डिविडेंड की घोषणा के चलते कंपनी के शेयरों पर फिर से निवेशकों की निगाह आ गई है.

तिमाही नतीजे (Q4 FY25)

इसे भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा, क्या निवेशक शेयर बेच दें या बने रहें?

डिविडेंड की घोषणा

कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वार्षिक आम बैठक (AGM) में जारी किया जाएगा.

Kalyan Jewellers के शेयरों का हाल

जहां भारत-पाक संघर्ष के चलते शुक्रवार को Sensex 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया, वहीं Kalyan Jewellers के शेयरों ने 527.70 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. दबाव के बावजूद इसमें 3 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.