गिरते बाजार में भी Kalyan Jewellers का दिखा जलवा, निवेशकों को मिल सकता है डिविडेंड, रखें रडार पर!
Kalyan Jewellers ने अपने मजबूत तिमाही नतीजों और डिविडेंड की घोषणा से बाजार की गिरावट को मात दी है. जहां भारत-पाक संघर्ष के चलते शुक्रवार को Sensex 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया, वहीं Kalyan Jewellers के शेयरों में 3 फीसदी तक की बढ़त देखी गई.

Kalyan Jewellers Dividend: शुक्रवार को भारतीय बाजार अच्छा नहीं रहा. एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, वहीं Kalyan Jewellers के शेयरों में तेजी देखी गई. कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों और डिविडेंड की घोषणा के चलते कंपनी के शेयरों पर फिर से निवेशकों की निगाह आ गई है.
तिमाही नतीजे (Q4 FY25)
- कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 188 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल के 138 करोड़ रुपये के मुकाबले 36 फीसदी ज्यादा है.
- कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 6,182 करोड़ रही, जो कि एक साल पहले की 4,525 करोड़ रुपये से 37 फीसदी अधिक है.
- भारत में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 5,350 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 41 फीसदी की बढ़त हुई. वहीं मिडिल ईस्ट बिज़नेस से रेवेन्यू 26 फीसदी बढ़कर 784 करोड़ रुपये और मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 12 करोड़ रुपये हुआ.
इसे भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा, क्या निवेशक शेयर बेच दें या बने रहें?
डिविडेंड की घोषणा
कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वार्षिक आम बैठक (AGM) में जारी किया जाएगा.
Kalyan Jewellers के शेयरों का हाल
जहां भारत-पाक संघर्ष के चलते शुक्रवार को Sensex 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया, वहीं Kalyan Jewellers के शेयरों ने 527.70 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. दबाव के बावजूद इसमें 3 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली.
- बीते एक हफ्ते में शेयर ने 0.9 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक महीने में शेयर ने 5.9 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल में शेयर ने 32.6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 336 रुपये का लो और 795 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ड्रोन बनाने वाली इस भारतीय कंपनी के शेयर में आई तूफानी तेजी, एक दिन में 20 फीसदी चढ़ा भाव

Closing Bell: चौतरफा बिकवाली के बीच सरकारी बैंकों के शेयर चमके, मार्केट कैप 2 लाख करोड़ घटा

सेंसेक्स 800 अंक टूटा, क्यों मची शेयर बाजार में अफरा-तफरी, ये रही 5 बड़ी वजह
