गिरते बाजार में भी फरारी! 4726% बढ़ा नेट प्रॉफिट, क्या अब इस शेयर में आएगी रफ्तार?

कंपनी के शेयरों ने पिछले हफ्ते ही नया 52-वीक हाई बनाया है. कंपनी ने अपने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए, जिसके बाद शेयर निवेशकों के रडार पर हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 255.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 5.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 4,726.4 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी है.

इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में तगड़ा उछाल. Image Credit: Canva

Paradeep Phosphates Share Price: 28 जुलाई को एक तरफ जहां भारतीय बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. वहीं, दूसरी तरफ फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी Paradeep Phosphates के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. ऐसा माना जा रहा है कि आज, 29 जुलाई को भी इस कंपनी के शेयर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं. इसका कारण है कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे, जो सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे. इस तिमाही नतीजों के बाद हर तरफ इसकी चर्चा तेज है. पिछले कई दिनों से गिरावट वाले बाजार में भी इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली है. अब देखना होगा इस तिमाही नतीजे के बाद शेयर रफ्तार पकड़ता है या नहीं?

तगड़ा मुनाफा और रेवेन्यू ग्रोथ

ऑपरेशनल लेवल पर भी दमदार प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें- इस सोलर स्टॉक में हलचल! दाम ₹40 से भी कम और कर्ज जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर

शेयर का प्रदर्शन

सोमवार को पारादीप फॉस्फेट्स का शेयर 5.06 फीसदी की तेजी के साथ 199.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर ने पिछले हफ्ते ही नया 52-वीक हाई बनाया है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.