गिरते बाजार में भी फरारी! 4726% बढ़ा नेट प्रॉफिट, क्या अब इस शेयर में आएगी रफ्तार?
कंपनी के शेयरों ने पिछले हफ्ते ही नया 52-वीक हाई बनाया है. कंपनी ने अपने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए, जिसके बाद शेयर निवेशकों के रडार पर हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 255.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 5.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 4,726.4 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी है.

Paradeep Phosphates Share Price: 28 जुलाई को एक तरफ जहां भारतीय बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. वहीं, दूसरी तरफ फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी Paradeep Phosphates के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. ऐसा माना जा रहा है कि आज, 29 जुलाई को भी इस कंपनी के शेयर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं. इसका कारण है कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे, जो सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे. इस तिमाही नतीजों के बाद हर तरफ इसकी चर्चा तेज है. पिछले कई दिनों से गिरावट वाले बाजार में भी इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली है. अब देखना होगा इस तिमाही नतीजे के बाद शेयर रफ्तार पकड़ता है या नहीं?
तगड़ा मुनाफा और रेवेन्यू ग्रोथ
- कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 255.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 5.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 4,726.4 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी है.
- इस दौरान रेवेन्यू में भी 57.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, जो बढ़कर 3,754 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2,377 करोड़ रुपये था.
ऑपरेशनल लेवल पर भी दमदार प्रदर्शन
- कंपनी का EBITDA 216.7 फीसदी बढ़कर 466 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की तिमाही में 147 करोड़ रुपये था.
- EBITDA मार्जिन भी 6.18 फीसदी से बढ़कर 12.41 फीसदी हो गया है.
इसे भी पढ़ें- इस सोलर स्टॉक में हलचल! दाम ₹40 से भी कम और कर्ज जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर
शेयर का प्रदर्शन
सोमवार को पारादीप फॉस्फेट्स का शेयर 5.06 फीसदी की तेजी के साथ 199.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर ने पिछले हफ्ते ही नया 52-वीक हाई बनाया है.
- पिछले एक महीने में शेयर 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
- इस साल अब तक शेयर में 71 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
- पिछले छह महीनों में यह शेयर 77 फीसदी चढ़ा है, जबकि
- पिछले एक साल में इसमें 133 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है.
- पांच साल में यह शेयर 42 रुपये से बढ़कर 353 फीसदी की छलांग लगा चुका है.
- इसका 52-वीक हाई 205.60 रुपये और 52-वीक लो 78.75 रुपये है.
- कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 16,242 करोड़ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

TATA की इन 2 कंपनियों ने दिया 1.6 लाख करोड़ का झटका, 6 महीने से डुबो रही हैं पैसा, जानें क्या है रिस्क

Closing Bell: तीन दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स-निफ्टी में बंपर उछाल; हरे निशान में सभी सेक्टर्स

IEX, Trent सहित ये 4 स्टॉक्स खास लेवल पर पहुंचे, क्या करेगा रिबाउंस; निवेश से पहले देख लें नंबर
