फिर चढ़ा ₹100 से कम भाव वाला ये EV स्टॉक, 5 साल में 11000% से ज्यादा का दिया है रिटर्न; जानें पूरी डिटेल
जब बाजार में गिरावट का माहौल था, तब Mercury EV-Tech का शेयर 5 फीसदी उछल गया. कंपनी ने नया EV शोरूम खोला और Q4FY25 में 470 फीसदी की जबरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की. पांच साल में यह स्टॉक 11,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.

Mercury EV-Tech Share Surges: मंगलवार, 29 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में ट्रेड करते हुए खुले थे. उसके बावजूद एक स्मॉल-कैप स्टॉक Mercury EV-Tech 5 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा. ईवी सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी के शेयरों में कारोबारी सत्र के दौरान तेजी देखी गई. वजह थी कंपनी की ओर से गुजरात के दाहोद में एक नए शोरूम की शुरुआत. इससे इतर, कंपनी ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. आइए विस्तार से बताते हैं.
प्रॉफिट 470 फीसदी उछला
कंपनी के तिमाही नतीजे (Q4FY25) भी शानदार रहे. मार्च 2025 को खत्म तिमाही में Mercury EV-Tech ने 1.33 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में सिर्फ 23.4 लाख रुपये था यानी करीब 470 फीसदी की बढ़त. रेवेन्यू भी 451 फीसदी की तेजी के साथ 30.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछली साल की तिमाही में ये 5.57 करोड़ रुपये था. ये ग्रोथ EV सेगमेंट में बढ़ती मांग के कारण आई है. EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation & Amortisation) 431 फीसदी बढ़कर 2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 37.6 लाख रुपये था. हालांकि EBITDA मार्जिन थोड़ा घटकर 5.96 फीसदी रह गया, जबकि पिछले साल ये 6.76 फीसदी था.
नई डीलरशिप की शुरुआत
Mercury EV-Tech ने सोमवार शाम को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसने दाहोद में नया शोरूम खोला है. इससे पहले कंपनी ने जून में भी भावनगर (Bhavnagar) में एक शोरूम की शुरुआत की थी. लगातार नई डीलरशिप खोलना बताता है कि कंपनी देश में अपने EV नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है.
5 साल में दिया 11,529 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
आज के कारोबार में Mercury EV-Tech का शेयर 5.2 फीसदी चढ़कर 54.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह शेयर पिछले बंद ₹51.79 से ऊपर खुला और हालांकि बाद में इसमें गिरावट आई. दोपहर 02:20 तक कंपनी के शेयर 2.34 फीसदी की तेजी पर कारोबार करते हुए 52.19 रुपये पर आ गया. हालांकि, शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक कमजोर रहा है. इस साल अब तक स्टॉक तकरीबन 44 फीसदी तक टूट चुका है और पिछले एक साल में इसमें 26 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन अगर लंबी अवधि की बात करें, तो Mercury EV-Tech ने पिछले 5 साल में 11,529 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है.
मार्केट कैप और सेगमेंट
यह स्टॉक BSE के Small-Cap इंडेक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप 982 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है. 100 से कम कीमत वाला यह शेयर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक Multibagger साबित हो चुका है.
क्या करती है कंपनी?
Mercury EV-Tech एक इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी है, जो ई-स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, ई-बसेज, विंटेज कार और गोल्फ कार जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके अलावा, कंपनी हॉस्पिटैलिटी, इंडस्ट्रियल और टूरिज्म सेक्टर के लिए कस्टम EV भी डिजाइन करती है. खास बात ये है कि Mercury EV-Tech न सिर्फ वाहन बनाती है, बल्कि उसमें लगने वाले अहम कंपोनेंट्स जैसे बैटरी, मोटर कंट्रोलर और चेसिस का भी खुद निर्माण करती है.
ये भी पढ़ें- रिलायंस का RSI 30 से नीचे, गिरावट में मौका या खतरे की घंटी? जानें ब्रोकरेज ने क्या दे रखा है टारगेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

NRI के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग होगी आसान, SEBI ने किया बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा बाजार पर असर?

एक्शन मोड में SEBI… HDFC से जुड़ा इनसाइडर ट्रेडिंग मामला, लगाया 10 लाख का जुर्माना; जानें पूरा मामला

Algo Trading पर SEBI ने बढ़ाई डेडलाइन, अब 1 अक्टूबर से लागू होगा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए फ्रेमवर्क
