पहली बार चीन में बंद होने जा रहा है Apple स्टोर, भारत में तस्वीर अलग, जानें वजह
एपल ने पहली बार चीन में अपनी एक स्टोर बंद करने का फैसला किया है. चीन में इस समय आर्थिक समस्याएं हैं. लोग कम खर्च कर रहे हैं, और सामान की कीमतें गिर रही हैं. घरों की कीमतें भी तेजी से कम हो रही हैं. इस कारण एपल की बिक्री में कमी आई है.

Apple Store Close in China: एपल ने पहली बार चीन में अपनी एक स्टोर बंद करने का फैसला किया है. यह स्टोर डालियान शहर के झोंगशान जिले में पार्कलैंड मॉल में है. यह 9 अगस्त को बंद होगी. एपल ने कहा कि इस मॉल में कई अन्य स्टोर्स भी बंद हो रही हैं, इसलिए यह फैसला लिया गया. चीन में एपल की लगभग 56 स्टोर हैं. यह उसकी दुनिया भर की 530 से ज्यादा स्टोर्स का 10 फीसदी से अधिक हैं.
चीन में इस समय आर्थिक समस्याएं हैं. लोग कम खर्च कर रहे हैं, और सामान की कीमतें गिर रही हैं. घरों की कीमतें भी तेजी से कम हो रही हैं. इस कारण एपल की बिक्री में कमी आई है. इस साल अप्रैल-जून में चीन में एपल की बिक्री 16 अरब डॉलर थी. यह उम्मीद से कम थी.
10 मिनट की दूरी पर दोनों स्टोर्स
डालियान में एपल की दो स्टोर्स हैं. पार्कलैंड मॉल वाली स्टोर्स बंद हो रही है. दोनों स्टोर्स एक-दूसरे से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर हैं. बंद होने वाली दुकान के कर्मचारियों को दूसरी दुकानों में काम करने का मौका दिया जाएगा. एपल चीन से पूरी तरह नहीं हट रहा है. कंपनी 16 अगस्त को शेनझेन में एक नई स्टोर्स खोलेगी और अगले साल बीजिंग और शंघाई में भी नई स्टोर्स खोलने की योजना है. इस साल एपल ने अन्हुई प्रांत में भी एक नई स्टोर्स खोली थी. इसके अलावा एपल भारत, सऊदी अरब और अमेरिका जैसे देशों में भी नई स्टोर्स खोल रहा है.
तेजी से बढ़ रहा है भारत में एपल का कारोबार
भारत में एपल का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. इस साल जून तिमाही में भारत ने चीन को पीछे छोड़कर अमेरिका को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भेजे. इसका कारण यह है कि एपल अब अपने आईफोन का ज्यादा उत्पादन भारत में कर रहा है. पहले ये फोन ज्यादातर चीन में बनते थे, लेकिन अब व्यापार और टैरिफ की अनिश्चितता के कारण एपल भारत पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. भारत अब एपल के प्रो मॉडल फोन भी बनाता और निर्यात करता है.
ऑनलाइन बिक्री पर ज्यादा ध्यान दे रही है कंपनी
एपल की रणनीति में बदलाव आया है. कंपनी अब नई स्टोर्स कम खोल रही है और ऑनलाइन बिक्री पर ज्यादा ध्यान दे रही है, खासकर भारत और सऊदी अरब जैसे देशों में. एपल ने ब्रिटेन, मिशिगन, और सिडनी में भी कुछ स्टोर्स बंद की हैं. पार्कलैंड मॉल में एपल के अलावा कोच, सैंड्रो, और ह्यूगो बॉस जैसे ब्रांड भी अपनी स्टोर्स बंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: यूट्यूब पर रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’, देना होगा केवल 99 रुपये, आमिर खान ने निकाला OTT का तोड़
Latest Stories

Microsoft का खुलासा, इंसानों की जगह ले रहा AI, 40 करियर ऑप्शन होंगे खत्म, जानें आपकी जॉब कितनी सेफ?

Android का Earthquake Alert सिस्टम भरोसे के लायक नहीं? टर्की में नहीं बजा अलर्ट, मच गई थी तबाही

भारत में दस्तक देने को तैयार है Redmi 15 5G, आ गई तारीख; 7000mAh बैटरी के साथ जानें और क्या होगा
