एक क्लिक… और टीवी बन जाएगा कंप्यूटर, अंबानी ने लॉन्च किया Jio PC, प्लान सिर्फ 400 रुपये से शुरू
JioPC एक क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप है. यानी, यह आपके टीवी को हाई-टेक कंप्यूटर में बदल देता है. अगर आपके पास जियो फाइबर या जियो एयर फाइबर कनेक्शन है, तो आप JioPC का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. नए यूजर्स को यह सेवा एक महीने तक मुफ्त मिलेगी. JioPC भारत का पहला ऐसा कंप्यूटर है, जिसमें ‘पे-एज-यू-गो’ मॉडल है.

Jio PC: हमेशा फस्ट मूवर्स का फायदा उठाने वाली रिलायंस ने एक बार फिर इनोवेशन किया है. रिलायंस जियो ने JioPC लॉन्च किया है. अब आप कह सकते हैं कि PC लॉन्च करना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन, यह PC कोई सामान्य PC नहीं है. जियो का यह AI-रेडी क्लाउड कंप्यूटर ‘JioPC’ आपकी टीवी स्क्रीन को स्मार्ट पीसी में बदल सकता है. इसके लिए किसी विशेष हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं है. इसका मासिक प्लान केवल 400 रुपये से शुरू होता है.
JioPC क्या है?
JioPC एक क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप है. यानी, यह आपके टीवी को हाई-टेक कंप्यूटर में बदल देता है. अगर आपके पास जियो फाइबर या जियो एयर फाइबर कनेक्शन है, तो आप JioPC का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. नए यूजर्स को यह सेवा एक महीने तक मुफ्त मिलेगी. JioPC भारत का पहला ऐसा कंप्यूटर है, जिसमें ‘पे-एज-यू-गो’ मॉडल है. इसका मतलब है कि आप जितना इस्तेमाल करेंगे, उतना ही भुगतान करेंगे. इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है, यानी आप जब चाहें सेवा शुरू या बंद कर सकते हैं. आपको हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने की भी जरूरत नहीं. बस प्लग इन करें, साइन अप करें और कंप्यूटर चलाना शुरू करें.
JioPC की ताकत
जियो का दावा है कि JioPC बहुत पावरफुल है. यह रोजमर्रा के काम, गेमिंग और ग्राफिक्स जैसे भारी-भरकम काम भी आसानी से कर सकता है. उसका दावा है कि बाजार में ऐसा कंप्यूटर 50,000 रुपये से ज्यादा का मिलता है, लेकिन JioPC का प्लान सिर्फ 400 रुपये महीने से शुरू होता है. यानी, आप कम खर्च में हाई-टेक कंप्यूटर का मजा ले सकते हैं. साथ ही, आपको 512 GB क्लाउड स्टोरेज और कई AI टूल्स और ऐप्स मुफ्त मिलेंगे.
Adobe एक्सप्रेस फ्री
JioPC यूजर्स को मशहूर ‘Adobe एक्सप्रेस’ मुफ्त मिलेगा. यह एक डिजाइन और एडिटिंग टूल है, जिसे जियो ने Adobe कंपनी के साथ मिलकर उपलब्ध कराया है. इसके जरिए आप आसानी से फोटो, वीडियो और ग्राफिक्स बना सकते हैं. JioPC को इस्तेमाल करना बहुत आसान है.
ज्यादातर घरों में जियो फाइबर या एयर फाइबर का सेट-टॉप बॉक्स टीवी से जुड़ा होता है. आपको बस कीबोर्ड और माउस को सेट-टॉप बॉक्स से जोड़ना है. फिर टीवी स्क्रीन पर JioPC ऐप खोलें, लॉग इन करें और आपका कंप्यूटर तैयार है. JioPC से आप महंगे कंप्यूटर खरीदने का खर्च बचा सकते हैं. यह किफायती, सुरक्षित और आसान है. चाहे घर हो या ऑफिस, JioPC आपके टीवी को स्मार्ट कंप्यूटर बना देता है.
ये भी पढ़े: यूट्यूब पर रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’, देना होगा केवल 99 रुपये, आमिर खान ने निकाला OTT का तोड़
Latest Stories

Microsoft का खुलासा, इंसानों की जगह ले रहा AI, 40 करियर ऑप्शन होंगे खत्म, जानें आपकी जॉब कितनी सेफ?

Android का Earthquake Alert सिस्टम भरोसे के लायक नहीं? टर्की में नहीं बजा अलर्ट, मच गई थी तबाही

पहली बार चीन में बंद होने जा रहा है Apple स्टोर, भारत में तस्वीर अलग, जानें वजह
