तेज रफ्तार में अगर निकल जाए आपकी गाड़ी का टायर, तुरंत करें ये काम; ब्रेक लगाने से बचें

Driver Tips: ऐसी स्थिति में ड्राइवर का पैनिक हो जाना आम है, लेकिन ध्यान रखें कि घबराहट में लिया गया गलत फैसला जानलेवा साबित हो सकता है. आइए जानते है कि इस तरह की गंभीर स्थिति में क्या करना चाहिए. इस तरह की गंभीर स्थिति सुझबूझ से संभाली जा सकती है.

स्पीड में फट जाए कार का टायर तो अपनाएं ये टिप्स. Image Credit: Getty image

Driver Tips: जब कोई वाहन तेज रफ्तार में हो और अचानक उसका टायर निकल जाए या फट जाए, तो वह स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है. लेकिन अगर ड्राइवर सही तरीके से रिएक्ट करे, तो इस तरह की गंभीर दुर्घटना को टाला जा सकता है. ऐसे में सबसे जरूरी है होश बनाए रखना और सही कदम उठाना. इस तरह की गंभीर स्थिति सुझबूझ से संभाली जा सकती है. किसी भी आपात स्थिति में सबसे पहला और जरूरी कदम है घबराहट से बचना. जब कोई टायर फटता है या निकलता है तो जोरदार आवाज आती है और गाड़ी असंतुलित हो जाती है.

ऐसे में ड्राइवर का पैनिक हो जाना आम है, लेकिन ध्यान रखें कि घबराहट में लिया गया गलत फैसला जानलेवा साबित हो सकता है. आइए जानते है कि इस तरह की गंभीर स्थिति में क्या करना चाहिए.

तुरंत ब्रेक न लगाएं

अक्सर ड्राइवर की पहली प्रतिक्रिया होती है कि ब्रेक दबा दिया जाए, लेकिन यह खतरनाक हो सकता है. खासकर अगर जब गाड़ी तेज गति से चल रही हो और आगे का टायर डैमेज हुआ हो, तो अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी पलट सकती है या सड़क से फिसल सकती है. शुरुआती कुछ सेकंड्स में बिल्कुल भी ब्रेक न लगाएं.

स्टीयरिंग पर मजबूती से पकड़ बनाए रखें

टायर निकलने या फटने पर गाड़ी अक्सर उस दिशा में झुकने लगती है, जिधर का टायर फटा हो. ऐसे में स्टीयरिंग व्हील को दोनों हाथों से कसकर पकड़ें और गाड़ी सीधी रखने की कोशिश करें.

गाड़ी की रफ्तार धीरे-धीरे घटाएं

अगर आपकी गाड़ी मैनुअल है तो आप धीरे-धीरे लोअर गियर में आते जाएं. इससे इंजन ब्रेकिंग का फायदा मिलेगा और गाड़ी बिना ब्रेक लगाए धीमी हो जाएगी.

सड़क के किनारे सुरक्षित रोकें

जब गाड़ी की गति करीब 30–40 किमी/घंटा तक आ जाए, तभी धीरे से ब्रेक लगाएं. फिर गाड़ी को धीरे-धीरे सड़क के किनारे रोकें और सावधानी से बाहर निकलें.

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • अपनाी गाड़ी में हमेशा अतिरिक्त टायर, जैक और टायर बदलने के औजार रखें.
  • नियमित रूप से टायर की स्थिति और प्रेशर चेक करते रहें.
  • हाईवे ड्राइव पर सीटबेल्ट हमेशा बांधें.

यह भी पढ़ें: क्या आपकी कार भी लंबे समय तक रहती है खड़ी? इन 5 टिप्स को अपनाकर रखें उसे मेंटेन और स्टार्टिंग-रेडी