दिल्ली-NCR से चोरी, अरुणाचल में बरामदगी, 30 करोड़ की 57 कारें चढ़ी पुलिस के हत्थे
अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पुलिस ने एक बड़े वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 57 लग्जरी कारें जब्त की हैं, जिनकी कीमत 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है. दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत से कारें चुराकर अरुणाचल में फर्जी दस्तावेजों के साथ बेची जा रही थीं.

Vehicle Theft: अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पुलिस ने एक बड़ी अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 57 लग्जरी गाडियां बरामद की हैं जिनकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है. यह देश में किसी एक थाने द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार बरामदगी मानी जा रही है. इस केस में पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
2 जुलाई से शुरू हुई कार्रवाई
ईटानगर कैपिटल रीजन के एसपी जुम्मार बसर के अनुसार, यह अभियान 2 जुलाई से शुरू हुआ था और कई हफ्तों तक चला. सभी कारें ईटानगर कैपिटल रीजन के अलग अलग इलाकों से बरामद की गईं.
बरामद हुईं महंगी और लग्जरी कारें
बरामद की गई गाड़ियों में Audi, Ford Endeavour, Toyota Fortuner और Mahindra Thar जैसी महंगी और हाई एंड कारें शामिल हैं. पुलिस जांच में पता चला कि ये वाहन दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य राज्यों से चुराए गए थे.
दिल्ली एनसीआर था मुख्य निशाना
एसपी बसर के मुताबिक, यह गिरोह मुख्य रूप से दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के राज्यों में लग्जरी कारों को निशाना बनाता था. चोरी के बाद गाडियों के इंजन और चेसिस नंबर बदल दिए जाते थे और फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें अरुणाचल प्रदेश भेजा जाता था.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुआ 80 के दशक वाला Kinetic DX, जानें क्या है कीमत और कितनी है रेंज
नकली दस्तावेज बनाकर बेची जाती थीं गाडियां
गिरोह के सदस्य बिचौलियों के जरिए गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज बनवाते थे और फिर उन्हें असली कीमत से काफी कम दाम पर बेच देते थे. इन गाड़ियों को खरीदने वाले कई लोग अनजाने में ठगी के शिकार बनते थे.
विदेशी लिंक और डिजिटल ट्रेल की जांच जारी
पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जुड़ा हो सकता है. शुरुआती जांच में कुछ डिजिटल ट्रांजैक्शन और इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट के संकेत मिले हैं. पुलिस अब पैसों के लेनदेन और विदेशी संबंधों की गहराई से जांच कर रही है.
पुरानी गाड़ियों की खरीद में सावधानी बरतें
पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है. पुरानी गाड़ी खरीदते समय ग्राहक को मालिकाना दस्तावेजों की पूरी जांच करनी चाहिए और संबंधित विभाग से रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करनी चाहिए ताकि ऐसे गिरोह का शिकार बनने से बचा जा सके.
Latest Stories

ब्लूस्मार्ट वाले अनमोल-पुनीत की मुश्किलें बढ़ीं, दिवालिया होने जा रही है कंपनी; 262 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप

2025 Renault Triber Review: बजट फ्रेंडली के साथ लुक में न्यू फीलिंग, जानें कैसी है नई ट्राइबर

तेज रफ्तार में अगर निकल जाए आपकी गाड़ी का टायर, तुरंत करें ये काम; ब्रेक लगाने से बचें
