IEX, Trent सहित ये 4 स्टॉक्स खास लेवल पर पहुंचे, क्या करेगा रिबाउंस; निवेश से पहले देख लें नंबर

भारतीय शेयर बाजार के चार स्टॉक्स IEX, United Spirits, Trent और Coforge फिलहाल RSI के लिहाज से Oversold Zone में हैं. हालांकि इन कंपनियों की फंडामेंटल स्थिति मजबूत है, जिससे तकनीकी स्तर पर इनमें तेजी की संभावना जताई जा रही है. जानिए विस्तार से क्या है इन शेयरों का हाल और क्या यह निवेश का सही समय है.

शेयर बाजार और RSI Image Credit: @AI/Money9live

4 Stocks with Low RSI: भारतीय शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस करने वाले निवेशकों के लिए RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स एक अहम इंडिकेटर होता है. यह इंडिकेटर यह बताता है कि किसी स्टॉक में ज्यादा खरीदारी हुई है या बिकवाली. RSI को 0 से 100 के बीच में मापा जाता है. जब RSI 70 से ऊपर होता है, तो माना जाता है कि स्टॉक Overbought यानी जरूरत से ज्यादा खरीदा गया है और उसमें गिरावट आ सकती है. वहीं जब RSI 30 से नीचे आता है, तो वह Oversold Zone कहलाता है.

इसका मतलब है कि शेयर की बिकवाली जरूरत से ज्यादा हो चुकी है और अब उसमें रिबाउंड की संभावना बन सकती है. आज हमने आपके लिए ऐसे ही चार शेयरों की सूची लेकर आए हैं जिनका RSI फिलहाल 30 से नीचे है, यानी टेक्निकल भाषा में वे Oversold हैं. आइए विस्तार से जानते हैं:

Indian Energy Exchange Ltd (IEX)

IEX भारत का प्रमुख एनर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां बिजली, रिन्युएबल एनर्जी सर्टिफिकेट्स और दूसरे एनर्जी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन ट्रेडिंग होती है. कंपनी की पारदर्शी और ऑटोमेटेड ट्रेडिंग व्यवस्था इंडियन पावर मार्केट की प्रतिस्पर्धा और कुशलता को बढ़ावा देती है. इसका RSI 25.35 तक गिर चुका है, जो बताता है कि शेयर पर बिकवाली का दबाव काफी रहा है. लेकिन टेक्निकल रूप से इसमें अब तेजी की उम्मीद बन रही है.

शेयर का हाल- मंगलवार, 29 जुलाई को खबर लिखते वक्त (दोपहर 02:30 बजे) तक इसके शेयर 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 135 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

United Spirits Ltd

United Spirits, जो Diageo की भारतीय सब्सिडियरी है, देश की सबसे बड़ी शराब कंपनियों में से एक है. इसके ब्रांड्स जैसे McDowell’s No.1, Royal Challenge और Antiquity काफी लोकप्रिय हैं. इसका RSI भी 30 से नीचे- 25.92 है जो इसे Oversold जोन में डालता है. इसका मतलब यह हुआ कि शेयर पर दबाव तो रहा है, लेकिन अब इसमें अपसाइड बाउंस संभव है.

शेयर का हाल- 29 जुलाई को शेयर का भाव 0.48 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,322 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

Trent Limited

Tata ग्रुप की यह कंपनी फैशन और रिटेल सेगमेंट में काम करती है. यह Westside, Zudio और Star Bazaar जैसे रिटेल ब्रांड्स चलाती है और शहरी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है. हालांकि हाल के दिनों में इसके शेयर में गिरावट रही है, लेकिन RSI का 28.84 तक गिरना यह बताता है कि स्टॉक Oversold है और इसमें तकनीकी रिकवरी संभव है.

शेयर का भाव- मंगलवार को ट्रेंट लिमिटेड में भी 0.33 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखी गई जिसके बाद यह 5,013 रुपये पर कारोबार करते हुए दिखा.

Coforge Limited

पहले NIIT Technologies के नाम से जानी जाने वाली Coforge एक ग्लोबल IT सर्विसेज कंपनी है. यह BFSI, हेल्थकेयर और ट्रैवल जैसे सेक्टर्स में क्लाउड, ऑटोमेशन और AI आधारित डिजिटल सॉल्यूशन देती है. इसका RSI फिलहाल 28.27 है, जो बताता है कि स्टॉक Oversold है और आने वाले दिनों में इसमें तेजी की संभावनाएं बन सकती हैं.

शेयर का हाल- कंपनी के शेयर में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद यह 1,720 रुपये पर कारोबार करते हुए देखा गया.

एक नजर में जानकारी

कंपनी का नामकरेंट मार्केट प्राइस (₹)RSI वैल्यू
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX)₹145.1025.35
यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits)₹1309.4025.92
ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd)₹5041.1528.84
कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge)₹1689.3528.27

ये भी पढ़ें- रिलायंस का RSI 30 से नीचे, गिरावट में मौका या खतरे की घंटी? जानें ब्रोकरेज ने क्या दे रखा है टारगेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.