Closing Bell: तीन दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स-निफ्टी में बंपर उछाल; हरे निशान में सभी सेक्टर्स
Closing Bell: मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स ने तीन सत्रों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए जोरदार वापसी की, क्योंकि चुनिंदा सेक्टर्स में वैल्यू खरीदारी ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया. सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 700 अंक से ज़्यादा चढ़कर 81,306.50 के हाई लेवल पर पहुंच गया.

Closing Bell: अमेरिका के साथ ट्रेड डील में देरी से पनपे सतर्क रुख के बीच मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत के बाद बढ़त हासिल की. पॉजिटिव पहली तिमाही के नतीजों और मजबूत वैश्विक संकेतों की बदौलत, दिन चढ़ने के साथ बाजार में तेजी से सुधार हुआ. सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 700 अंक से ज़्यादा चढ़कर 81,306.50 के हाई लेवल पर पहुंच गया. निफ्टी भी 24,800 के स्तर को दोबारा हासिल करते हुए, दिन के कारोबार में 24,814.60 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स 446.93 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 81,337.95 पर और निफ्टी 140.20 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 24,821.10 पर बंद हुआ. लगभग 2399 शेयरों में तेजी, 1451 शेयरों में गिरावट और 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी टॉप गेनर्स
शेयर | उछाल (%) |
जियो फाइनेंशियल | 4.77 |
रिलायंस इंडस्ट्रीज | 2.09 |
एलएंडटी | 1.97 |
एशियन पेंट्स | 1.92 |
आयशर मोटर्स | 1.74 |
इन शेयरों में गिरावट?
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट दर्ज की गई.
सभी सेक्टरों में तेजी
रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें से प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़त रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की वृद्धि हुई.
4 लाख करोड़ की कमाई
निवेशकों की नेट वर्थ एक ही सत्र में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई, क्योंकि बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 448 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 452 लाख करोड़ रुपये हो गया.
दिन के प्रमुख कारोबार
छत्तीसगढ़ में 2,957 करोड़ रुपये का माइनिंग का ठेका मिलने के बाद पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों में 5% से ज़्यादा का उछाल.
पहली तिमाही के मुनाफे में साल-दर-साल 35% की गिरावट के कारण मझगांव डॉक के शेयरों में 5% की गिरावट आई.
पहली तिमाही के मुनाफे में साल-दर-साल 89% की बढ़ोतरी के बाद वारी एनर्जीज़ के शेयरों में 4% की उछाल आई.
पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 2% का उछाल.
इंडेक्स में तेज सुधार
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह ने कहा-‘ मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स, निफ्टी और सेंसेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसका मुख्य कारण सेंसेक्स डेरिवेटिव्स की वीकली एक्सपायरी थी. निफ्टी ने गैप डाउन के साथ शुरुआत की, लेकिन अपने 100-दिवसीय ईएमए के पास समर्थन मिलने के बाद जल्दी ही वापसी की. इसने 24,727 का इंट्राडे का हाई लेवल छुआ, लेकिन फिर से बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा.
हालांकि, दिन के निचले स्तर के पास समर्थन मिलने के बाद इंडेक्स में तेज सुधार हुआ और अंततः 0.57% की बढ़त के साथ 24,800 के स्तर से ऊपर बंद हुआ, जिससे तीन दिनों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला थम गया. विशेष रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक बुलिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया – जो बाजार के सेंटीमेंट में बदलाव का एक संभावित संकेत है.’
Latest Stories

NRI के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग होगी आसान, SEBI ने किया बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा बाजार पर असर?

एक्शन मोड में SEBI… HDFC से जुड़ा इनसाइडर ट्रेडिंग मामला, लगाया 10 लाख का जुर्माना; जानें पूरा मामला

Algo Trading पर SEBI ने बढ़ाई डेडलाइन, अब 1 अक्टूबर से लागू होगा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए फ्रेमवर्क
