5 साल में 375% रिटर्न, अब कंपनी की बढ़ेगी क्षमता, FIIs ने लगाया पैसा! अब 8 अगस्त पर सबकी नजर

Pavna Industries ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाती है और बड़ी-बड़ी वाहन कंपनियों (OEMs) को सप्लाई करती है. इसके प्रोडक्ट्स पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, हैवी और लाइट कमर्शियल व्हीकल और ऑफ-रोड व्हीकल्स में इस्तेमाल होते हैं.

इस शेयर पर रखें नजर! Image Credit: Canva

Pavna Industries बुधवार, 6 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में चर्चा में रहने वाली है. वजह है कंपनी का ऐलान, जिसमें उसने नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास 4.96 एकड़ जमीन खरीदी है. यह जानकारी कंपनी ने बीएसई को दी है. जुलाई 2025 में भी Pavna Industries ने इसी इलाके में 4.64 एकड़ जमीन खरीदी थी. इस तरह, कंपनी के पास अब कुल 9.6 एकड़ से अधिक जमीन हो गई है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 47 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों की इसमें 6.38 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके साथ ही कंपनी का 8 अगस्त को तिमाही नतीजा आने वाला है, जिस पर निवेशकों की नजर है.

सोर्स-BSE

ग्रोथ स्ट्रैटेजी का हिस्सा

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वप्निल जैन ने कहा कि यह अधिग्रहण हमारी मल्टी-फेज ग्रोथ स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा है. इससे हम प्रोडक्शन क्षमता बढ़ा सकेंगे, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी ला सकेंगे और ऑटोमोटिव सेक्टर के अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सकेंगे. यह कदम हमारे सस्टेनेबल डेवलपमेंट और सभी स्टेकहोल्डर्स को वैल्यू देने की सोच से मेल खाता है.

कंपनी का बिजनेस

Pavna Industries विभिन्न वाहन सेगमेंट—पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, हैवी व लाइट कमर्शियल व्हीकल और ऑफ-रोड व्हीकल के लिए ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाती है. कंपनी देश-विदेश की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनियों (OEMs) को सप्लाई करती है.

इसे भी पढ़ें- ₹9 से ₹672 तक की अंधाधुंध रैली, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने ₹1 लाख को बना दिया ₹72 लाख!

शेयर प्राइस और रिटर्न

सोर्स-TradingView

मंगलवार को Pavna Industries का शेयर 0.23 फीसदी गिरकर 395.65 रुपये पर बंद हुआ.

  • 5 साल में रिटर्न: 375 फीसदी
  • पिछले 1 साल में: -13.25 फीसदी
  • YTD (2025): -18.09 फीसदी
  • पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन: -2.81 फीसदी
  • 52-वीक हाई: 759.55 रुपये
  • 52-वीक लो: 295.20 रुपये
  • मार्केट कैप: 552 करोड़ रुपये
  • 8 अगस्त को इसका तिमाही नतीजा आने वाला है.

विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी ( जून 2025 के मुताबिक)

  • इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है और 6.38 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
  • प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.50 फीसदी है.
  • रिटेल निवेशकों के पास 32.13 फीसदी की हिस्सेदारी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.