इस कंपनी के रिकॉर्डतोड़ कमाई ने किया हैरान, लगातार चढ़ रहा शेयर, भाव 5 रुपये से कम!
नेट प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी ने शानदार पलटवार किया है. पिछले साल की इसी तिमाही में 0.03 करोड़ रुपये के घाटे से उभरकर अब 9.56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. वहीं, Q1 FY26 के मुकाबले 23,800 फीसदी की छलांग देखी गई. कंपनी की बेसिक अर्निंग पर शेयर (EPS) भी तेज उछाल के साथ 2.762 रुपये पर पहुंच गई.
Penny Stock: आईटी सेक्टर की एक छोटी कंपनी Space Incubatrics Technologies Ltd ने अपने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के शानदार नतीजों के बाद बाजार में जबरदस्त हलचल मचा दी है. कंपनी के शेयरों में सोमवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. दरअसल, कंपनी ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर 67,400 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ अपने रेवेन्यू में ऐतिहासिक उछाल दर्ज किया है. यह शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से लगातार चढ़ रहा है.
Q2 FY26 के धमाकेदार नतीजे
- कंपनी की कुल आय 0.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 20.25 करोड़ रुपये हो गई, जो 67,400 फीसदी की बढ़त दर्शाती है. वहीं, तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर भी कंपनी की आय 13,400 फीसदी बढ़ी, जो Q1 FY26 में 0.15 करोड़ रुपये थी.
- नेट प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी ने शानदार पलटवार किया है. पिछले साल की इसी तिमाही में 0.03 करोड़ रुपये के घाटे से उभरकर अब 9.56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. वहीं, Q1 FY26 के मुकाबले 23,800 फीसदी की छलांग देखी गई.
- कंपनी की बेसिक अर्निंग पर शेयर (EPS) भी तेज उछाल के साथ 2.762 रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले तिमाही के 0.013 रुपये की तुलना में 21,146 फीसदी की बढ़ोतरी है.
वित्तीय स्थिति और अनुपात
- ROCE: -1.57 फीसदी
- ROE: -1.68 फीसदी
- EPS: 2.77 रुपये
- Debt-to-Equity Ratio: 0.06x
- कंपनी का मार्केट कैप लगभग 7.65 करोड़ रुपये है (27 अक्टूबर 2025 तक). Q2 FY25-26 में कंपनी ने 20.25 करोड़ रुपये की आय और 9.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.
- पीई रेश्यो मात्र 0.8 है.
कंपनी प्रोफाइल
कंपनी डेटा कम्युनिकेशन, इन्क्यूबेशन फैसिलिटीज, ट्रेनिंग और एप डेवलपमेंट सपोर्ट जैसी सेवाएं देती है. कंपनी मुख्य रूप से आईटी स्टार्टअप्स को सपोर्ट करती है और सॉफ्टवेयर इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, टेक्निकल ट्रेनिंग और इनोवेशन प्रोग्राम्स चलाती है. हाल ही में कंपनी ने अपने बिजनेस को टेक्सटाइल और ट्रेडिंग सेक्टर में भी विस्तार देने की योजना जताई है, जिससे इसका दायरा आईटी सेवाओं से आगे बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें- इन 3 स्टॉक्स पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, 18% तक की खरीदी हिस्सेदारी, शेयरों में आ रही तेजी!
शेयर प्रदर्शन
स्टॉक सोमवार को 4.74 फीसदी की तेजी के साथ 2.21 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले हफ्ते 20.77 फीसदी चढ़ा, तिमाही में 2.79 फीसदी ऊपर, जबकि पिछले एक साल में 10.89 फीसदी गिरा है. शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से 67.42 फीसदी ऊपर है.
इसे भी पढ़ें- कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.